छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - भूकम्प से हिला शहर लोग दशहत में


बस्तर। संभाग मुख्यालय जगदलपुर में भूकम्प आने से अंचल के लोगो मे भारी दशहत में रहे। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के वैज्ञानिक एचएपी चन्द्रा के मुताबिक तेलंगाना हैदराबाद से 25 किमी दूर समरेड्डी में दोपहर 13 बजे भूकम्प का केंद्र बना था। 


रिएक्टर पैमाने पर 2.3 आंका गया। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक जगदलपुर में रात लगभग पौने 8 बजे भूकम्प के आसार बना था। जगदलपुर में कितने रिएक्टर पैमाने पर भूकम्प था यह अब तक स्पस्ट नही हुआ है।


 बरहाल शहर के मैत्री संघ,धरमपुरा,सन सिटी,मैत्री संघ गली,पथरागुड़ा,शहर से सटे ग्राम भाटागुड़ा समेत अनेक ग्रामीण क्षेत्री में भूकम्प के झटके महसूस किया गया। शहर से सटे ग्राम आड़ावाल में सड़क में खड़ी एक कार जमीन के नीचे धस गई। वही मैत्री संघ गली के अधिकांश लोगों ने घर हिलने से दहशत से सब बाहर निकल गए। यही हाल पाथरागुड़ा में भी अधिकांश लोग घर जोर से हिलने से मारे दशहत के घर से बाहर निकल गए। 


आड़ावाल के आचार्य पंडित रोमितराज त्रिपाठी ने कहा रात लगभग 8 बजे घर मे एकाएक कम्पन्न होने लगा। धरमपुरा अघनपुर निवासी अंजली ने बताया इस दौरान घर की खिड़कियां जोर के हिलने लगी थी। 


भाटागुड़ा निवासी बरुन पटेल ने कहा वह पलंग में मोबाइल देख रहा था,कि एकाएक पलंग से नीचे गिरने जैसा आभाष हुआ। मैत्री संग निवासी विनय चक्रवती,बीना सेन व तरुण चौहान ने कहा कि घर मे कम्पन्न होने से डर के सब बाहर आ गए।



● आईएनसी 24 मीडिया के लिए छत्तीसगढ़, जिला बस्तर वरिष्ठ संवाददाता सुमित बाजपेई की रिपोर्ट ●





आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post