रोजगार सहायक के उपर पैसा उगाही और धांधली का लगा आरोप हितग्राही का लिस्ट से नाम गायब - पीड़िता द्वारा रोजगार सहायक को निलंबित करने की मांग


आईएनसी 24 मीडिया मुंगेली। लोरमी मुंगेली रिपोर्टर - गुलजार सिंह लहरें की रिपोर्ट : - रोजगार सहायक के उपर पैसा उगाही और धांधली का लगा आरोप हितग्राही का लिस्ट से नाम गायब - पीड़िता द्वारा रोजगार सहायक को निलंबित करने की मांग, मुंगेली जिला के लोरमी ब्लाक में स्थित ग्राम पंचायत हरदी खेकतरा के निवासी मालिकराम बंजारे पिता खुनवा बंजारे सालों से इस कूड़ा करकट से ढकी अधूरी झोपड़ी में निवास करता है।


जो की शासन और प्रशासन दोनो से उम्मीद लगाए बैठा है की इनको भी सरकार की आवास योजना का लाभ मिलेगा लेकिन अभी तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सूत्रों के द्वारा बताया गया है की ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक के द्वारा इनके नाम के आवास को पैसा लेकर दूसरे के नाम पर चढ़ा दिया गया है। पीड़ित का कहना है की गर्मी का मौसम तो जैसे तैसे कट जाता है।


लेकिन बारिश का मौसम में बहुत सारी परेशानीयों से गुजरना पड़ता है अब बारिश भी शुरू हो चुकी है झोपड़ी के छत से पानी टपक रहा है, रहना और सोना मुस्किल हो गया है ऐसे स्थिति में साप बिच्छू एवम अन्य जहरीले कीड़े मकोड़े से जान को भी खतरा है। मालीकराम बंजारे ने शासन और प्रशासन से अनुरोध किया है की जल्द से जल्द उनके रहने सोने का व्यवस्था करें ताकि इन पर बारिश के मौसम का दुष्प्रभाव न पड़े, पीड़िता मालीकराम बंजारे द्वारा न्याय पाने के साथ साथ ग्राम पंचायत रोजगार सहायक के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाई कर निलंबित करने की मांग की गई है।



Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post