तिल्दा नेवरा के समीप ग्राम बिलारी में आए दिन सड़क के किनारे मृत अवस्था में हिरण दिखाई दे रहा है बता दे की बिलाड़ी जंगल पहले घना रहता था अब अलग-अलग नई-नई कंपनीआ जाने से जंगल की कटाई लगातार हो रही है जिससे हिरन जैसे कई जानवर मरते जा रहे हैं हिरण जंगल को छोड़कर बस्ती में या सड़क किनारे दौड़ते रहते हैं जिससे ट्रक की चपेट में आ जाने से मर जाते हैं या घायल हो जाते हैं।
जिसे कुत्ते नोच कर मार डालते हैं बिलाडी जंगलों में बहुत से ऐसे जानवर है जिसे कुत्तों द्वारा शिकार कर लिया जाता है इसका कारण जंगल की कटाई हैं गर्मी में पानी की कमी के चलते हिरण जैसे जानवर बस्ती में पानी की तलाश में आ जाते हैं जिसे लावारिस कुत्ते दौड़ा दौड़ा कर काट खाते हैं या भागते हुए सड़क में ट्रैकों से एक्सीडेंट होकर घायल हो जाते हैं या मर जाते हैं।
इस पर वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ना सरकार इस पर ध्यान दे रही है और जंगलों को कंपनियों के हाथ भेज देते हैं जिससे जंगल को नष्ट कर दे जा रहे हैं जिसके करण जानवर हिरण या जंगली सूअर बस्ती में आ जा रहे हैं और शिकार होते जा रहे हैं वन विभाग या सरकार इस पर अधिक से अधिक ध्यान दें ताकि जंगली जानवर को बचाया जा सके मृत अवस्था में पड़े हिरण को वन विभाग के द्वारा उठाकर ले जाकर उसे पोस्टमार्टम कर दफना दिया जाता है।
किंतु उसकी रक्षा करने में नाकाम रहते हैं बिलारी में आए दिन हिरण अमृत अवस्था में मिलते रहते हैं जंगल में पानी की कमी होने के चलते पानी के तलाश में हिरण बस्ती की ओर आ जाते हैं और एक्सीडेंट या शिकार होकर मर जाते हैं।
● आईएनसी 24 मीडिया के लिए छत्तीसगढ़, जिला रायपुर तिल्दा तहसील संवाददाता पवन बघेल की रिपोर्ट ●
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828
आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828