विधायक ने किया कांकेर का नया बस स्टेण्ड का निरिक्षण, साफ सफाई व् रख रखाव का लिया जायजा


आईएनसी 24 मीडिया कांकेर। नरहरपुर कांकेर रिपोर्टर - मन्नूराम साहू की रिपोर्ट : - विधायक ने किया कांकेर का नया बस स्टेण्ड का निरिक्षण, साफ सफाई व् रख रखाव का लिया जायजा, कांकेर छत्तीसगढ़ के नंबर वन बस स्टैंड कहे जाने वाले कांकेर का नया बस स्टैंड में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विधायक आशाराम नेताम पहुंचा और निरीक्षण कर बस स्टैंड की साफ सफाई व रखरखाव का जायजा लिया।


वही बस स्टैंड में दुकानदारों से भी मुलाकात कर उनकी समस्या जानी साथ ही लगातार बस स्टैंड में पार्किंग की समस्या बनी रहती थी जिसको लेकर यातायात प्रभारी को मौके पर बुलाकर पार्किंग व्यवस्था स्थल को लेकर दिशा निर्देश दिया गया, सही जगह देखकर पार्किंग स्थल बनाया जायेगा साथ ही रिटायर कर्मचारियों अधिकारी से मुलाकात कर उनकी भी समस्या जानी और विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया।


लगातार शहर का निरीक्षण कर कुछ छोटे दुकानदारों मिनी स्टेडियम से लगे गुमटियों में जाकर वहां के व्यापारियों से चर्चा किया जिससे घूमटी व्यापारियों ने अपनी समस्याएं से विधायक को अवगत कराया। इन सभी समस्याओ को देखते हुए विधायक आसाराम नेताम ने कहा कि उनकी समस्या का निराकरण भी जल्द से जल्द किया जाएगा। आशा नहीं पूरा विश्वास से काम करूंगा।





Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post