बस्तर ब्रेकिंग न्यूज़ - बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा जरूरतमंद लोगों की सहायता करना ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म हैं


आईएनसी 24 मीडिया बस्तर। जगदलपुर बस्तर रिपोर्टर - सुमित बाजपेई की रिपोर्ट : -


बस्तर। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल अपने निवास स्थल पर प्रत्येक दिन की तरह जनदर्शन लगाकर लोगों की जनसमस्या सुन रहे थे इस समय गणेश चतुर्थी भी पहुंच गई हैं, क्षेत्र के ग्राम पंचायतों से युवा उनसे मिलने पहुंच रहे हैं, कई जगह से उनसे गणेश भगवान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु न्योता देने भी आ रहे हैं।



बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल से मिलने बस्तर विधानसभा के ग्राम पंचायत कोदागुडा से युवा साथी बड़ी संख्या में निवास स्थल पर मिलने पहुंचे थे इन्हीं भीड़ में से एक छोटा सा बालक भी अपनी फरियाद लेकर स्थानीय विधायक के समक्ष आया और अपनी स्थिति के बारे विधायक को अपनी आप बीती सुनाई। छोटा सा नन्हा बच्चा पदम अपनी फरियाद सुनाते हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल से अपनी निवेदन पर सायकल की मांग की जिस पर विधायक ने तुरंत नया सायकल दिया जिस पर बच्चे की नम आँखों में हँसी की ललाहट आई नन्हा बालक पदम बारम बार विधायक का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार माना हैं।






Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post