भक्तों की बढ़ती संख्या को देख गरबा स्थल का बदलाव, 3 से 12 अक्तूबर तक चलेगी गरबा नृत्य बीच बीच में फिल्मी सितारे शिरकत करेंगे...!!



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - पवन बघेल की रिपोर्ट : -


तिल्दा-नेवरा। नवरात्र पर्व में गरबा महोत्सव के प्रथम दिवस ही भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ा, रायपुर जिला तिल्दा-नेवरा नगर में विकास मित्र मंडल के द्वारा गरबा महोत्सव का कार्यक्रम 3 अक्तूबर से जारी है जो की 12अक्तूबर तक चलेगी।


इसी बीच फिल्मी सितारे भी नजर आएंगे 6 अक्तूबर को अभिषेक कुमार, 7 अक्तूबर को मनारा चोपड़ा, 10 अक्तूबर को मिलन गाबा आयेंगे 4 वर्ष से प्रतिवर्ष गरबा विकाश मित्र मंडल द्वारा  करते आ रहे है गौरतलब हो कि पूर्व में निर्धारित गरबा महोत्सव स्थल का परिवर्तन कर सौरब पार्क, राजस्थान हार्डवेयर के पिछे किया गया है।



चुंकि प्रशिक्षण के दौरान भक्तों की बढ़ते संख्या के चलते जगह परिवर्तन किया गया है। लेकिन देखा जा रहा है कि चयनित स्थल सौरब पार्क भी भक्तों की संख्या के अनुरूप सीमीत होता जा रहा है। विकास मित्र मंडल के द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव के प्रथम दिवस ही भक्तों का हुजुम देखा गया।


भारी संख्या में भक्तगण गरबा महोत्सव में शरीक हुए। वहीं गरबा महोत्सव के प्रतिभागियों को भाजपा के जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल के हाथों पुरस्कृत भी किया गया। जिनमें बहुतायत संख्या में एकल ग्रुप, युगल ग्रुप व सामूहिक रूप से गरबा महोत्सव का हिस्सा बने भक्तों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व प्रबुद्धजन नागरिक उपस्थित थे।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post