ग्रामीणों ने मिलकर जर्जर सड़क की मरम्मत किए, गांव वालों ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान नहीं...!!


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। नरहरपुर कांकेर रिपोर्टर - मन्नूराम साहू की रिपोर्ट : -


कांकेर। कांकेर जिला के विकास खंड नरहरपुर के अंतर्गत बीते कई वर्षों से ग्राम सिहारी नाला से  डीहीपारा तथा ग्राम दबेना को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग में पुल नही होने व सड़क कि स्थिति बहुत ही जर्ज़र हैं थोड़ी सी बारिश होने से यह सड़क पूरी तरह कीचड में तब्दील हो जाती हैं पैदल चलना तो दूर वाहन का चलना भी मुश्किल हो जाती हैं। ऐसी स्तिथि में गाँव वालों को आवागमन करने में काफ़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं वही गाँव के संतोष मंडावी, रमेश नेताम, कंचन नेताम, रविशंकर नेताम, पवन शोरी, रमेश विश्वकर्मा ने बताया कि सिहारीनाला के ग्रामीण बहुत ही परेशान हैं।


इस मार्ग से अवगामन बहुत ही कठिन समस्या बनी रहती है यह मार्ग मुख्य मार्ग से जुड़ती हैं तथा लोगो का आवागमन इसी मार्ग से होती हैं तथा इसी मार्ग में नदी पड़ती हैं जिसमे आज पर्यन्त पुल का निर्माण नहीं किया गया। क्षेत्र वासियो द्वारा पुल निर्माण तथा जर्जर सड़क की मरम्मत हेतु, कई बार विधायक एवं सरपंच, जनपद सदस्य आदि जनप्रतिनिधियों को आवेदन पत्र देकर सूचित करने के बाद भी उनके द्वारा इस ओर किसी  ने भी ध्यान नहीं दिया।


उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों से किसी प्रकार से मदद नही मिलने व प्रशासन द्वारा मरम्मत नहीं करा सकने के कारण ग्रामीणों ने ग्राम सिहारीनाला से डिहीपारा तथा दबेना के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली जर्ज़र मार्ग को अपने सहयोग से श्रम दान कर मरम्मत कर किसी तरह से आवागमन कि सुविधा बहाल करने कि कोशिश किये हैं परंतु अभी भी पुल की मांग का समस्या बनी हुई है।




एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने