पंजाबी गायक मिलिंद गाबा को देखने तिल्दा नेवरा में उमड़ा जनसैलाब


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - पवन बघेल की रिपोर्ट : -


तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा के इतिहास में पहली बार नवरात्रि के मौके पर पंजाबी फिल्मी स्टार मिलिंद गाबा को बुलाया गया जिसे देखने नगर वासी हजारों की भीड़ में देखने आए थे यहां तक की उस स्थान पर पैर रखने का जगह भी नहीं था कई लोग ऊपर छज्जे पर चढ़कर कार्यक्रम का लुफ्त उठा रहे थे नगर वासी पंजाबी गायक के स्वर में थीरकते नजर आ रहे थे जगह की हुमाव नहीं होते देख रोड किनारे दो-दो बड़े-बड़े एलइडी टीवी लगाया गया था।


कार्यक्रम का शुरुआत रात करीब 11:00 बजे चालू किया गया इतनी लंबी भीड़ को संभाल पाना बहुत मुश्किल होता है परंतु विकास मित्र मंडल संस्था और पुलिस प्रशासन की सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया गया। नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी और विकास मित्र मंडल को पूछे जाने पर जानकारी दिया कि जगह बहुत बड़ी है। यहां काम से कम 5000 लोगों की हुमाव होने की बात कही है सुरक्षा व्यवस्था पूछे जाने पर पुलिस प्रशासन और विकास मित्र मंडल द्वारा पुख्ता इंतजाम कि बात कही है।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post