छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - शासकीय उचित मूल्य की दुकान पेन्ड्रीतालाब एन में संचालक के द्वारा पीडीएस के तहत वितरित शक्कर, चावल में कटौती के संबंध में कलेक्टर जनदर्शन मुंगेली के माध्यम से जिला खाद्य अधिकारी को आवेदन दिया गया...!!



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। मुंगेली जिला ब्यूरो चीफ - लक्ष्मी दिवाकर की रिपोर्ट : -


मुंगेली। लोरमी पूरा मामला ग्राम पंचायत पेन्ड्रीतालाब एन, जनपद पंचायत लोरमी, जिला-मुंगेली में स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान पेन्डीतालाब एन का है जिसका संचालन जय अंम्बे महिला स्व. सहायता समूह पेन्ड्रीतालाब एन के द्वारा संचालन किया जाता है जिसका आईडी कमांक 402007103 है।


संचालक समूह व विक्रेता के द्वारा प्रति राशन कार्डधारियों को शासन से मिलने वाली राशन पर कटौती कर दिया जा रहा है, ऑनलाइन राशन खरीदने वालों को 5 किलो कटौती किया जा रहा है। एवं शक्कर भी नहीं दिया जाता है हितग्राहियों के द्वारा जवाब मांगने पर धमकी दिया जाता है कि चांवल लेना है तो लो नहीं तो जितना मिल रहा है उतना भी नहीं मिलेगा।


जिसके पास शिकायत करना है कर लो करके धमकी दिया जाता है। वही चावल के साथ-साथ शक्कर की तय राशि से अधिक 20 रूपये किलो के हिसाब से लिया जाता है, यह बात वनांचल आदिवासी बैगा जनजाति महिलाओं के द्वारा बताया गया बोलने पर नही आया है करके भगा दिया जाता है वही मिट्टी तेल भी नही मिलता है साथ ही शिकायत करताओ के द्वारा यह भी मांग किया गया है कि उक्त समूह की स्टॉक की भी जांच की आवश्यकता है। स्टाक में भी भारी अनियमितता है।


हमारी मांग है कि उनकी स्टॉक की पूरे ग्रामीणों के बीच में जिला स्तर के अधिकारी के उपस्थिती में जांच किया जाये। और अनेको हितग्राही के राशन में शक्कर नही दिया गया है जबकि आनलाईन चेक करने पर शक्कर का उठाव होना बताया जा रहा है समूह की जिले स्तर के अधिकारी के समक्ष शिकायतकर्ताओं की उपस्थिती ने बयान दर्ज कर जांच कर स्टॉक की जांच किए जाऐ राशन की कटौती क्यो की गई है व शक्कर की तय सीमा से अधिक राशि में बेचने की शिकायत सही पाऐ जाने पर समूह की बर्खास्तगी की कार्यवाही की जावे कहकर ग्राम वासियों के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन मुंगेली के माध्यम से जिला खाद्य अधिकारी को आवेदन दिया गया। जिस आवेदन में समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत पेन्डीतालाब एन के द्वारा शिकायत किया गया। 


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post