ग्रामीणों को दी गई सायबार क्राइम, ट्रैफ़िक रूल, नशा मुक्ति, महिला व बाल सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक...!!


आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। नरहरपुर कांकेर रिपोर्टर - मन्नूराम साहू की रिपोर्ट : -


कांकेर। बेसिंग पुलिसिंग के तहत थाना नरहरपुर अंतर्गत ग्राम बादल में  4 सितंबर 2024 शुक्रवार को चलित थाना लगाकर लोगो की समस्याओं को सुनी गई व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को सायबार अपराध, पाँस्को एक्ट, व यातायात नियमों संबंधित कानूनी जानकारी दी गई। इस संबंध में थाना प्रभारी सुरेश राठौर ने बताया कि पुलिस व आम जनता के बीच मधुर समन्वय स्थापित करने एवं ग्रामीणों कि समस्या की सुनवाई तथा निराकरण के लिए बेसिक पुलिसिंग के तहत गांवो में चलित थाना एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं।



उन्होंने बताया कि चलित थाना में मौके पर पुलिस द्वारा ग्रामीणों कि समस्याओं को सुनी गई साथ हो ग्रामीणों की छोटी मोटी शिकायतों का निराकरण किया जा रहा हैं। तथा ग्रामीणों को सायबार अपराध, बैंक फ्राड़, इनामी लाटरी, महिला संबंधित अपराध, नाबालिग बच्चों से संबंधित अपराध पाँक्सो एक्ट सहित कानूनी जानकारी दी गई।



साथ हो यातायात नियमों के बारे में विस्तार से बताकर प्रमुख रूप से मोटर सायकल में तीन सवारी बैठाकर नहीं चलाने, शराब का सेवन कर वाहन नहीं चलाने, अत्यधिक तेज गति से वाहन नहीं चलाने, मोटर सायकल में प्रेशर हार्न का उपयोग नहीं करने, मॉडिफाइड या फटा सायलेंसर का उपयोग नहीं करने, मालवाहक वाहन में सवारी नहीं बैठने, वाहनों की कागजात दुरुस्त रखने समझाइश दिया गया। साथ हो ग्रामो में अवैध गतिविधियां जैसे अवैध शराब की बिक्री, जुआ, सट्टा, आदि क्रियाक्लापो में लिप्त लोगो की सूचना पुलिस को देने अपील किया गया। इस कार्यक्रमो के दौरान ग्रामीण व पुलिस स्टाफ़ उपस्थित थे।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post