तीन बच्चों की माँ लापता, पति बच्चों और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हुआ हाल, बेटी की तबियत बिगड़ी



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। राजनांदगांव ब्यूरो चीफ - कुमारी सरोज नागवंशी की रिपोर्ट : -


बिलासपुर। बिलासपुर तखतपुर ब्लॉक के ग्राम लोकंड़ी में पिछले तीन दिन से गुमशुदा चल रही महिला को सकरी पुलिस तलाश कर रही है। महिला के पति परमेश पटेल और उनके घर वालों ने 29 अप्रैल 2025 को अपने रिश्तेदारों के यहाँ पूछताछ किए पर पता नहीं चला। सकरी स्टेशन में जा कर गुमसुदगी दर्ज की गई है। सकरी पुलिस ने बताया कि बिलासपुर जिले के तखतपुर ब्लॉक के ग्राम लोकंडी कैलाश पारा निवासी परमेश पटेल ने अपनी पत्नी जानकी बाई पटेल की गुमशुदगी दर्ज करवायी, महिला की तलाश जारी है।


महिला जानकी बाई पटेल 26 वर्ष घर से बैंक जा रही हूँ करके चली गई, जो अभी तक घर वापस नहीं आई है महिला के तीन बच्चे भी हैं दो बेटे एक बेटी है। महिला के पति व बच्चों का और परिवार वालों का रो रो कर बहुत बुरा हाल है, खास करके बेटी का रोने से उसकी तबियत भी खराब हो गई है। महिला का हुलिया 5 फिट 4 इंच है रंग गोरा है चेहरा लंबा है बाल काले है लाल रंग की साड़ी पहनी है।


महिला छत्तीसगढ़ी,हिन्दी बोलती है सूचना पर पुलिस गुम मानव सहायक कर पता साजी में लिया गया है। सूचना नियंत्रण कक्ष बिलासपुर के माध्यम से सभी जिलों की रिपोर्ट और ऑफिस स्टाफ की और डीसीआरबी शाखा को आरएएम से भेजा गया है। जिस किसी को इस महिला का पता चले या देखें तो पुलिस को तुरंत खबर दे। और इस नंबर से सूचना प्राप्त करें। मो. 82693-64351



Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post