इमारती लकड़ी का अवैध परिवहन करने वाले के खिलाफ मुंगेली पुलिस की कार्यवाही



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। मुंगेली रिपोर्टर - हितेश कुमार दिवाकर की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। मुंगेली, मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 29.05.2025 को लोरमी-मुंगेली मार्ग ग्राम झाफल में लोरमी थाना स्टाफ एवं साइबर सेल मुंगेली की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग की गयी चेकिंग के दौरान वाहन क्रमांक सीजी 28 के 6315 (छोटा हाथी) के चालक लालू राजपूत पिता बलदाउ सिंह राजपूत उम्र 34 वर्ष निवासी बिठलदा थाना लोरमी एवं वाहन स्वामी त्रिभुवन सिंह राजपूत पिता बलदाउ सिंह राजपूत निवासी बिठलदा द्वारा भीरहा प्रजाती का इमारती लकड़ी हल्दु कुल 07 नग को अवैध रूप से परिवहन करते पकड़ा गया। जिसकी बाजार कीमत कुल 40,000/- रूपये है।


जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग लोरमी को सुपूर्द किया गया है वन विभाग लोरमी द्वारा वन संरक्षण अधिनियम के तहत् कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा चलाये "ऑपरेशन बाज" के दौरान उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल के नेतृत्व में थाना लोरमी पुलिस एवं साइबर सेल टीम द्वारा दिनांक 19.05.2025 से 29.05.20250 तक सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 39 शराबियों पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया इसी प्रकार एक कच्ची महुवा शराब कोचिया पर शराब बेचने के तहत एवं 02 प्रकरण में 04 आरोपियों को शराब तस्करी करने पर आबकारी एक्ट के तहत जेल भेजी गयी, इसी प्रकार 02 सटोरियों को सट्टा खेलते पकड़ाये जाने पर जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश कि गयी।


शांति भंग करने वाले 30 असामाजिक तत्वों के ऊपर कार्यवाही करते 17 प्रकरण दर्ज किया गया। खतरनाक तरीके से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर M V एक्ट के तहत 20 प्रकरण पर 6,000 रुपये वसूली कर कार्यवाही किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक मुंगेली द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु निर्देश एवं मालवाहक गाड़ियो पर सवारी न बैठाने हेतु लगातार समझाईस दिया जा रहा है।






एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने