एसबीआई शाखा नेवरा ने किया पेंशनरों का सम्मान



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा रिपोर्टर - ललित कुमार अग्रवाल की रिपोर्ट : -


छत्तीसगढ़। तिल्दा नेवरा, भारतीय स्टेट बैंक शाखा नेवरा द्वारा बैंक स्थापना के 70 वर्ष पूर्ण होने पर 70 वर्ष से ऊपर के पेंशनरों का पेंशनरों द्वारा केक कटवाकर सभी साथियों का मुंह मीठा करवाया गया। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक आशीष श्रीवास्तव ने साइबर अपराध के संबंध मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कि कैसे साइबर अपराध होते हैं।


किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें। प्रलोभन से बचें। एप डाऊनलोड करने से पहले जांच कर लेवें। बैंक कभी भी किसी कस्टमर को फोन नहीं करता, यदि करता है तो संबंधित बैंक में जाकर संपर्क करें। इस अवसर पर 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ तहसील शाखा तिल्दा के अध्यक्ष रामावतार पांडेय, सचिव सेवादास वैष्णव, जवाहरलाल सिरमौर, तुलसीराम वर्मा, हेमकुमार धुरंधर, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, छबीराम वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, टीकाराम वर्मा, सनतकुमार पांडेय, वाय. के. वर्मा, टापलाल वर्मा, एम.आर.साहू, देवनाथ वर्मा, सुरेशकुमार शर्मा, हिन्छाराम निर्मलकर, घनश्याम वर्मा, सूर्यदीन कुर्रे आदि साथी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन संगठन के महासचिव अभिमन्यु वर्मा ने किया।





एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने