उत्तरप्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ - वर्तमान वित्तीय वर्ष व आने वाले वित्तीय वर्ष में ग्रामीण कार्यों पर हुई चर्चा


 

आईएनसी 24 मीडिया उत्तरप्रदेश। कानपुर रिपोर्टर - विजय कुमार की रिपोर्ट : -


उत्तरप्रदेश। कानपुर, वर्तमान वित्तीय वर्ष व आने वाले वित्तीय वर्ष में ग्रामीण कार्यों पर हुई चर्चा कानपुर देहात के रसूलाबाद ब्लॉक रसूलाबाद में ग्राम प्रधान व बीडीसी हुआ सफल कार्यक्रम ब्लॉक प्रमुख ने बताया वित्तीय वर्ष को लेकर बहुत सारी योजनाएं सड़क निर्माण गांव गांव पीने योग्य पानी के लिए फ्रीजर लगवाये और जहां नहीं लगे वहां लगवाने के लिए काम चल रहा हैसंबंधित जानकारी दी और बताया कि मेरे जितने के बाद मैने सोच लिया कि मुझे सभी वर्गों के लोगों ने वोट किया और सभी के हितों का कार्य करना चाहता हूं और जो काम अधूरे पड़े हैं या अभी जहां नहीं हो पाए हैं।


उसके लिए मैं कार्य करवा रहा हूं और जहां लगता है की काम नहीं हो पाए हैं उसके लिए मुझे सूचना देने का काम करें सभी ग्राम प्रधान व बीडीसी लोगों से आज के कार्यक्रम में संबोधित किया हो सकता है आने वाले समय में कौन सीट आती है या आगे आने वाले समय में कौन ब्लॉक प्रमुख होता है यह तो तय नहीं है लेकिन मेरे साथ जुड़ी जनता बाद में हमसे यह ना कह पाए कि आपने यह कार्य नहीं किया इतना कहते समय लोगों ने जोरदार तालियो से ब्लॉक प्रमुख जी का स्वागत किया उसके बाद कई बीडीसी व ग्राम प्रधान द्वारा कार्यक्रम की अध्यक्ष कर रहे विकासखंड अधिकारी रसूलाबाद विजय पटेल, किशन दुबे ब्लॉक प्रमुख राधा द्विवेदी  चंद्र कुमार शुक्ला आदि लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।






Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post