आईएनसी 24 मीडिया उत्तर प्रदेश। रसूलाबाद संवाददाता - अमजद अली की रिपोर्ट : -
उत्तर प्रदेश। कानपुर देहात, रसूलाबाद में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन की अध्यक्षता में शिकायतें सुनी गई जिसमें कुल 56 शिकायतें दर्ज की गई इनमें से राजस्व विभाग की 24 शिकायतें विकास विभाग की 12 शिकायते पुलिस विभाग के 7 शिकायते विद्युत विभाग की 6 नगर पंचायत की 1 और अन्य, विभाग की शिकायत सम्मिलित थी, फरियादियों में भूमि विवाद प्रमाण पत्र अवैध कब्जे और धोखाधड़ी से जुड़ी समस्याएं रखी गई।
भारतीय किसान यूनियन ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल ने किसानों की गंभीर समस्याओं के निवारण हेतु रसूलाबाद तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कई बिंदुओं पर जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया गया।
1. धान की फसल के लिए खाद उपलब्ध कराई जाए,
2. ग्राम सभा नैला कटरा सुजानपुर में पानी के टंकी का पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाए,
3. गौशाला में चारा की कमी से जानवर मर रहे हैं, ग्राम गंभीरा न्योराज पलिया बांसखेड़ा असलत गंज
4. बिजली की कटौती रोकी जाए किसानों के खेती का ध्यान रखा जाए बिजली बल पर नियंत्रण अंधाधुंध बिल ना निकल जाए।
5. दिव्यांग आवास पात्र गरीबों के आवास निशुल्क वितरण कराय जाए,
कृपालपुर के बाबुराम 40 वर्ष पुरानी आवंटित भूमि को संकरणीय भूमिधार घोषित न होने की शिकायत की समस्तपुर के राजेश कुमार ने जन्म प्रमाण न मिलने की समस्या बताई वही ताजपुर तरसौली शिववरन ने अपनी भूमि पर जबरन कब्जे की शिकायत की तहसीलदार संतोष कुमार ने 7 दिन के अंदर शिकायतों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा आय जात जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र समय पर जारी किए जाएं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की चेतावनी दी जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण यह कार्यक्रम शनिवार की बजाए सोमवार को आयोजित किया गया।
जानकारी के अभाव में लोगों की उपस्थिति कम रही कुल 56 शिकायतों में से 3 का मौके पर निस्तारण हुआ मुख्य विकास अधिकारी कार्यक्रम के बीच क्षेत्र के निरीक्षण के लिए चली गई।