पिथौरा : विद्युत् विभाग द्वारा बकाया राशि हेतु वसूली अभियान तेज, गत 2 दिनों के भीतर ही 350 उपभोक्ताओं की बिजली काटी गयी हैं।

 


पिथौरा संभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम झलप साकरा आदि क्षेत्रों से लगभग 29 हजार उपभोक्ताओं से छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड का 23 करोड़ रूपया बकाया राशि हेतु वसूली अभियान तेज किया गया है विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गत 2 दिनों के भीतर ही 350 उपभोक्ताओं के विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही कर उनसे करीब ग्यारह लाख सत्ताईस हजार की वसूली भी की गई, विद्युत कंपनी द्वारा लगातार बकाया राशि उपभोक्ताओं से फोन पर सतत संपर्क कर बकाया बिल के भुगतान हेतु अपील की जा रही है।


अधिकारियों ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा क्षेत्र में 9 टीमें गठित की गई है जो कि लगातार विद्युत बकायेदारों का विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही कर रहे हैं कंपनी द्वारा पूर्व में काटे गए विद्युत कनेक्शनों की जांच का अभियान भी चलाया जा रहा है ऐसे उपभोक्ता जिनके लाइन विद्युत विभाग द्वारा काटी गई है उनके कनेक्शन चालू पाए जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 138 एवं 135 के अंतर्गत कार्रवाई कर प्रकरण संबंधित थाने में एवं न्यायालय में दिए जाने की कार्यवाही की जा रही है।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post