महासमुंद। जिले के बागबाहरा के घुचापाली चंडी मंदिर में लाखों रुपए चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोरों ने मंदिर से लाखों के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। सुबह मंदिर के पुजारी को चोरी के बारे में पता चला। मंदिर ट्रस्ट ने बागबाहरा पुलिस (Police) को चोरी की सूचना दी। जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस (Police) डाग स्वाक्ड के मदद से खोजबीन शुरू की। बता दें कि मंदिर में लगे सीसीटीवी में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से अब आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुट गई है।
इधर चोरी की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बतादें महासमुंद जिले के बागबाहरा चंडी मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। मंदिर को लेकर कई मान्यता है। वहीं अब चोरी की वारदात सामने आने से लोगों में भारी आक्रोश है। बहरहाल, पुलिस (Police) ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार का दावा किया है।