जिलाध्यक्ष राजकुमार चौहान एवं जिला उपाध्यक्ष रामकुमार अगासे ने बताया कि इस कोरोना काल महामारी के विकट परिस्थिती में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को वेतन नही दिया जायेगा तो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी अपने परिवार संचालन कैसे करेगा! इस विषय पर न शासन गंभिर है न प्रशासन गंभिर है, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के पास चावल लेने तक का पैसा नही है, इन हालातों में भी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों से कड़ी ड्युटी कराया जाता है विवस किया जाता है,
जब दैनिक वेतन भोगी खाना खायेगा हि नही तो ड्युटी बजायेगा कैसा यग बहुत बड़ी गंभीर विषय है! एक तरफ नियमितीकरण के झुठी वादा से परेशान है तो वही दुसरी तरफ दैनिक वेतन भोगी लंबित वेतन को लेकर परेसान है,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों में निरासा छाया हुआ है! अधिकारी व सरकार जल्द फैसला लें लंबित वेतन का भुगतान करायें, तथा नियमितीकरण का जल्द फैसला लें! कुछ चापलुस प्रवृत्ती के वाहन चालक संघ का सांथ नही देकर अधिकारीयों के गाड़ी चला रहे है संघ का सांथ नही दे रहे है, येसे बगावत करने वाले वाहन चालक लोगों को संघ से बाहर करने का फैसला लिया गया है, येसे लोगों का नियमितीकरण के समय संघ विरोध करेगा, वरियता सूची से नाम कटवायेगा!
जिस पर सभी ब्लाक अध्यक्षों ने समर्थन किया, ब्लाक अध्यक्ष बागबाहरा मिलन साहु,ब्लाक अध्यक्ष महासमुंद हेमसिंग यादव, ब्लाक अध्यक्ष पिथौरा धिरज साहु, ब्लाक अध्यक्ष बसन शिव कुमार पटेल, ब्लाक अध्यक्ष सरायपाली देवेन्द्र पाणीग्रही, मनोज चन्द्राकर, राधेश्याम मधुकर, पुनम साहु, देवेश साहु, शिवेश गिरी, तिलक दिवान, ओमप्रकाश सेन, ओंकार यादव, बरखा त्रिपाठी, सुरज, सुरेश यादव, बसंत पटेल, वेद प्रकाश चन्द्राकर, विजय प्रधान, रूखमणी डड़सेना, भोलानाथ साहु, कुंती साहु, सरिता सोनी, प्रहलाद क्षत्रिय,हरख राम साहु, अब्दुल करिम, देवसिंग दिवान, नरेश नरेडिया, छगन चन्द्राकर, सुरेंन्द्र चन्द्राकर, गोपी साहु, नरेन्द्र चन्द्राकर, मुकेश साहु, विष्णु सिन्हा, रामकुमार सिन्हा,योगेश निषाद, प्रितम निषाद ,हरदेव वर्मा,हरेन्द्र चन्द्राकर, महेन्द्र ठाकुर, लक्ष्मी सेन, अजय सिंह, डेरहा राम, पुनित राम,भूवनेश्वर निषाद, विजय साहु, ललित महानंद,ताहिर खान, भीष्मदेव साहु, परमानंद साहु, एवं अन्य दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीह ड़ताल में उपस्थित रहे!