2HP सबमर्सिबल पंप व 3HP मोटर पंप सहित चोरी के सामान के साथ 03 आरोपी पुलिस के गिरफ्त में..

 

       महासमुन्द 2HP सबमर्सिबल पंप व 3HP मोटर पंप सहित चोरी के सामान के साथ 03 आरोपी  पुलिस के गिरफ्त में..

प्रार्थी देवनारायण ध्रुव पिता स्व. कामता प्रसाद ध्रुव  निवासी  बनपचरी थाना पटेवा जिला महासमुन्द  के रिपोर्ट पर कि दिनांक 18/03/2022 एवं 19/03/2022 के दरम्यानी रात्रि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जयस चन्द्राकर के खेत ग्राम बनपचरी में सिंचाई हेतु लगाये गये मोटर पंप, केबल वायर एवं 8 नग कालम पाईप को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है, की रिपोर्ट पर थाना पटेवा में अपराध क्रमांक 75/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । श्रीमान पुलिस अधीक्षक  महोदय श्री विवेक शुक्ला IPS एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी  पुलिस श्री विनोद मिंज द्वारा चोरी, नकबजनी  की घटना की रोकथाम एवं चोरी के अज्ञात आरोपियो की पतासाजी करने हेतु सख्त हिदायत दिया गया था । वरिष्ठ अधिकारियों  निर्देशन में अपराध विवेचना पतासाजी दौरान आरोपीगण 01. नरेश ध्रुव पिता स्व. लेखराम ध्रुव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बनपचरी छापरडिपरा थाना पटेवा जिला महासमुन्द, 02. नागेश्वर ध्रुव पिता स्व. खिलावन ध्रुव उम्र 20 वर्ष  निवासी ग्राम बनपचरी छापरडिपरा थाना पटेवा जिला महासमुन्द एवं 03. बिरजू ठाकुर पिता स्व. आशाराम  ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम तेन्दुवाही थाना पटेवा जिला महासमुन्द (छ.ग.) को पकड़क उनके पूछताछ किया गया जो तीनो एक साथ मिलकर चोरी की घटना को घटित करना स्वीकार किये । आरोपीगणो के संयुक्त कब्जे से 01. 2HP सबमर्सिबल  पंप कीमती 8,000 रूपये, 02. केबल वायर 50 मीटर कीमती 2,000 रूपये, 03. कालम पाईप 8 नग कीमती 4,000 रूपये, 04. 3HP मोटर पंप कीमती 7,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल HF डीलक्स क्रमांक CG 06 GT 4689 कीमती 30,000 रूपये, जुमला कीमती 51,000 रूपये को जप्त कर आरोपीगण का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से दिनांक 22/03/2022 को गिरफ्तार किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही अधीक्षक विवेक शुक्ला IPS एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विनोद मिंज के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि सुनीत कुमार भोई, सउनि बलराम साहू, आरक्षक सुनील चन्द्रवंशी, तिलक सिंह साहू, हरिबंधु बारिक एवं थाना स्टाफ द्वारा  की गयी है ।

गिरफ्तार आरोपीगण :-

01. नरेश ध्रुव पिता स्व. लेखराम ध्रुव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बनपचरी छापरडिपरा थाना पटेवा जिला महासमुन्द (छ.ग.)

02. नागेश्वर ध्रुव पिता स्व. खिलावन ध्रुव उम्र 20 वर्ष  निवासी ग्राम बनपचरी छापरडिपरा थाना पटेवा जिला महासमुन्द (छ.ग.)

03. बिरजू ठाकुर पिता स्व. आशाराम  ठाकुर उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम तेन्दुवाही थाना पटेवा जिला महासमुन्द (छ.ग.)


जप्त संपत्ति का विवरण :-

01. 2HP सबमर्सिबल  पंप कीमती 8,000 रूपये ।

02. केबल वायर 50 मीटर कीमती 2,000 रूपये ।

03. कालम पाईप 8 नग कीमती 4,000 रूपये ।

04. 3HP मोटर पंप कीमती 7,000 रूपये ।

05. मोटर सायकल HF डीलक्स क्रमांक CG 06 GT 4689 कीमती 30,000 रूपये ।

      जुमला कीमती 51,000 रूपये ।


संवददाता | आकाश चौहान झलप, महासमुन्द

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने