महासमुंद (Mahasamund) जागेश्वर जुगनू चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य महासमुंद जब तुमगांव स्थित वाटर एटीएम में पानी भरने के लिए पहुंचे तो पानी नहीं था। वहां के आस पास के लोगों से पूछे तो पता चला 4–5 महीने से बंद है।
जल है तो जीवन है। आज पानी मार्केट में 15 से 20 रुपये बोतल मिलता है। (Mahasamund) वहीँ सरकार के द्वारा वाटर एटीएम में मदद से 1 रुपए में 5 लीटर व 5 रुपये में 20 लीटर शुद्ध पानी पीने योग्य मिलता है। उन्होंने जल्द से जल्द नगर पंचायत सीएमओ एवं नगर पंचायत अध्यक्ष से ठीक कराने की गुजारिश की है।