महासमुंद 25 मार्च 2022/ खेल युवा कल्याण एवं संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा श्री रामचंद्र जी व माता कौशल्या का छत्तीसगढ़ से संबंध व उनके आदर्शों को जनमानस तक पहुंचाकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में रामायण मंडली प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। इसी कड़ी में बसना जनपद पंचायत क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 13 एवं 14 मार्च को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसके विजेता टीम संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हुए। जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सनत महादेवा ने बताया कि जनपद पंचायत बसना अंतर्गत 07 संकुल का चिन्हांकन किया गया। इनमें सिंघनपुर, अरेकेल, भंवरपुर, लम्बर, चनाट, गढ़फुलझर बरोली का चिन्हांकन कर संकुल स्तरीय प्रतियोगिता कराया गया। सभी संकुल से कुल 25 टीम शामिल होकर लोगों को श्रीरामचंद्र जी के वनगमन पथ, श्रीराम जी के ननिहाल एवं उनके आदर्शों के बारे में जानकारी दी गई। प्रतियोगिता पश्चात् सभी संकुलों में विजेता टीम घोषित किए गए, जिनमें संकुल गढ़फुलझर से नवाबिहान मानस मंडली पिलवापाली, बरोली संकुल से पिरीतराम चौहान मानस मंडली, केवटापाली अरेकेल संकुल से सत्संग मानस मंडली अरकेल, सिंघनपुर संकुल से श्रीराम रसिक मानस मंडली कर्राभौना, भंवरपुर संकुल से रामसंदेश मानस मंडली लोहड़ीपुर लंबर संकुल से तुलसी के संदेश मानस मंडली बंसुलीडीह, चनाट संकुल से फुलझर मानस मंडली बिलखण्ड विजेता रहे। ये सभी टीमें 29 मार्च को ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जनपद पंचायत परिसर बसना में होगा।
संवददाता | आकाश चौहान झलप, महासमुन्द