टूर डे सिरपुर सायकल यात्रा की सभी तैयारियां पूरी सबेरे 7ः30 बजे सिरपुर के लिए रवाना होगी

 


महासमुंद 25 मार्च 2022/ टूर डे सिरपुर सायकल यात्रा की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सायकल यात्रा कल शनिवार 26 मार्च को महासमुंद के वन विद्यालय से सबेरे 7ः30 बजे रवाना होगी। वहीं राजधानी रायपुर के मरीन ड्राईव से टूर डे सिरपुर सायकल यात्रा सुबह 6ः00 बजे सिरपुर के लिए निकलेगी। दोनों सायकल यात्रियों का मेल-मिलाप महासमुंद के वन चेतना केन्द्र कोडार में होगा। उसके बाद रायपुर और महासमुंद के सायकल यात्री यहां से सिरपुर के लिए रवाना होंगे। सायकल यात्रा में जिले के आला अधिकारियों सहित अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। सायकल यात्रा के दौरान सिरपुर तक तीन स्टॉपेज होंगे। पहला स्टॉपेज बेमचा, दूसरा वन चेतना केन्द्र कोडार और तीसरा सिरपुर लक्ष्मण मंदिर परिसर होगा।


सायकल यात्रा टूर डे सिरपुर और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित है। इसका मुख्य उद्देश्य पर्यटन एवं प्रकृति को बढ़ावा देना है। महामसुंद जिले के वासियों के लिए ऑनलाईन पंजीयन निःशुल्क है। अन्य जिले के प्रतिभागियों के लिए पंजीयन शुल्क 3 हजार रुपए रखा गया है। जिसमें खाने, रूकने और किट की सुविधा प्रदान की जाएगी। महासमुंद से सिरपुर के लिए यात्रा 30 किलोमीटर की है। अधिकारी ने बताया कि यात्रा समापन के बाद कल शनिवार को सिरपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि सिरपुर में ठहरने वाले यात्री रविवार 27 मार्च को सवेरे अपने-अपने स्थान को लौटेंगे।


संवददाता | आकाश चौहान झलप, महासमुन्द

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post