महासमुन्द ब्रेकिंग न्यूज़ : भीमखोज मोबाइल एवं मोटरसाइकिल चोरो पुलिस की गिरफ्त में, दो आरोपी एवं एक अपचारी बालक गिरफ्त में चोरी में इस्तेमाल बाइक भी जप्त

 


महासमुन्द। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली विकास पाटले ने भंवरपुर बाजार में प्रार्थी सुखसागर मानिकपुरी  निवासी मेढ़ापाली के मोबाईल चोरी की रिपोर्ट पर चौकी स्टाफ को त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया जिसके उपरांत चौकी स्टाफ द्वारा अपने मुखबिरों को सक्रिय किया जिससे भीमखोज के चोरो द्वारा उक्त घटना किये जाने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद भंवरपुर पुलिस द्वारा भीमखोज जाकर आरोपियों 1. भुवनेश्वर ध्रुव पिता शिवप्रसाद उम्र 22 वर्ष, 2. नाम ध्रुव पिता राकेश ध्रुव उम्र 20 वर्ष 3. अपचारी बालक सभी निवासी संतोषी नगर भीमखोज से पूछताछ करने पर उनके द्वारा भंवरपुर बाजार से मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया, आरोपियों से 3 नग मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक "CG 06 GV 3615" जप्त किया गया। आरोपी द्वारा अपराध कारित करना स्वीकार करने से  गिरफ्तार कर मामला अजमानतीय होने से  आरोपी को  ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक स्वराज त्रिपाठी, स. उ. नि.श्यामाचरण ध्रुव, प्र. आर. 227 मनोज मानिकपुरी, आरक्षक गोपाल साहू, लखेश्वर पाटले, युचंद बंशे, उत्तम साहू एवं थाना खल्लारी स्टाफ आरक्षक महेंद्र यादव  का विशेष योगदान रहा।

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने