महासमुन्द ब्रेकिंग न्यूज़ : अवैध गांजा की अवैध परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार नारकोटिक्स एक्ट पर महासमुन्द पुलिस की बड़ी कार्यवाही

 


महासमुन्द। दिनांक : 12/04/2022 पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो  पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की एक व्यक्ति बिना नंबर बोलेरो पिकअप  में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर उड़ीसा से रायगढ़ की ओर आ रहा हैं।


कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर रायगढ़ रोड झिलमिला चौक सरायपाली पर संदिग्ध आ रहे बिना नंबर बोलेरो पिकअप को रोक कर तलाशी लिये एवं पूछताछ किये जो अपना नाम  मोहम्मद अर्शद खान पिता मोहम्मद इशहक खान उम्र 32 साल साकिन वार्ड नंबर 1 बरगढ़ थाना बरगढ़ जिला बरगढ़ उड़ीसा का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर  कब्जे से 03 अलग-अलग सफ़ेद रंग के प्लास्टिक के बोरे में रखें 59 पैकेट मादक पदार्थ गांजा कीमती 1180000 रूपये 01 एक नग मोबाईल व बोलेरो पिकअप जप्त किया गया आरोपी का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में  अपराध क्रमांक 151/22, धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया संपूर्ण कार्यवाही मे उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर प्रधान आरक्षक ललित पटेल आरक्षक अनंत कुमार गेन्ड्रे योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े मानवेंद्र ढीढ़ी राकेश कुमार सरफुद्दीन अंसारी व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की अवैध परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार नारकोटिक्स एक्ट पर  सराईपाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही.

59 किलो गांजा व बिना नंबर बोलेरो पिकअप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार.
  
स्थान - झिलमिला चौक सरायपाली के पास से पकड़ा गया आरोपी कीमती 1180000 एक नग मोबाईल कीमती 6000 रूपये.

1 नग बोलेरो पिकअप बिना नंबर कीमती 400000 
कुल जुमला 1586000.

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने