महासमुन्द : महुआ शराब का परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार महासमुन्द पुलिस चौकी बलौदा की बड़ी कार्यवाही


महासमुन्द। अधीक्षक विवेक शुक्ला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर साहू के निर्देश तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास पाटले व थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक के मार्गदर्शन में चौकी बलौदा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर कार्यवाही हेतु लगातार नजर रखी जा रही है कि आज दिनांक 13/04/2022 को जरिये मुखबिर की सूचना पर ग्राम टीभुपाली तरफ से बिक्री हेतु एक व्यक्ति भारी मात्रा में शराब परिवहन कर ले जा रहा है की सूचना पर खोखेपुर, टिभुपाली के मध्य  रोड किनारे इंतजार कर रहे थे एक व्यक्ति मोटरसायकल में आते दिखा जिसे रोकने पर अपना नाम पदमन भोई पिता गणेश्वर भोई उम्र 35 वर्ष ग्राम खोखेपुर पुलिस चौकी बलौदा का होना बताया वाहन को जब चेकिंग किया गया तो दो सफेद प्लास्टिक बोरी में कुल 70 लीटर हाथ भट्टी का बना अवैध महुआ  शराब,बिक्री हेतु हीरो डीलक्स वाहन  क्रमांक CG -17 K-7815 वाहन में परिवहन कर ले जानाक पाया गया,जिसके पास  शराब रखने व बेचने संबंधी कोई दस्तावेज नहीं होने पर 70 लीटर शराब कुल जुमला 14000₹ हजार, एक मो० सायकल  कीमती लगभग 16000₹ हजार कुल जुमला 30000₹ को आरोपी पदमन भोई से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी पदमन भोई का कृत्य अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का  पाए जाने से आरोपी  को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रधान आरक्षक  सुभाष कंवर, आरक्षक  विरेंद्र कर, चंद्रध्वज भोई, मनीष भोई का विशेष योगदान रहा।


नोट :- आप भी हमे अपने क्षेत्र के गांव, शहर व जिले की प्रशासनिक, राजनीति, व्यापारीक, अपराधिक, सामाजिक व अन्य खबर एवं विज्ञापन, एजेंसी के लिए हमे व्हाट्सएप से संपर्क करे- +91 98261-49828, +91 90984-90299 जीमेल- inc24member@gmail.com

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post