महासमुन्द पुलिस का दिखा संवेदनशील चेहरा गरियाबंद से गुम लड़की को रात्री में ही सुरक्षित पहुँचाया उनके घर


महासमुन्द। दिनांक 20/04/2022 डायल 112 को सूचना मिली कि खल्लारी के आसपास कोई लड़की रात्रि में सुनसान में बैठी है और काफी परेशान है और वहा बैठ कर रो रही है जिस पर पुलिस टीम द्वारा जाकर पता किया वहा पर उक्त अनजान लड़की परेशान एवं व्याकुल बैठी थी जिसके पास कोई डॉक्यूमेंट नहीं था एवं घर जाने के लिए  साधन नहीं  था नाम पता पूछने पर अपना नाम कुमारी आंचल मानिकपुरी पिता धरम दास मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी मुड़ागांव थाना छुरा जिला गरियाबंद बताया घरवाले एवं गांव वालों का कोई संपर्क नंबर नहीं था बड़ी मशक्कत से गांव कोटवार का नंबर प्राप्त कर पीड़िता के पिता धरम दास मानिकपुरी से बात कर आंचल को रात में महिला स्टाफ के साथ उसके घर सुरक्षित पहुँचाया गया। लड़की के पिता द्वारा बताया गया कि किसी बात से परेशान होकर सुबह से घर से बिना बताए निकली है पुलिस द्वारा आँचल व उनके परिजनो को समझा कर वापस आई और कुछ भी समस्या होने पर पुलिस को सूचना देने के लिए बताया और कोई भी गलत कदम उठाने से मना किया पुलिस टीम का ग्राम मुड़ागांव वासियो ने उनके गांव के लड़की को दूसरे जिले से सुरक्षित लाने हेतु बहुत बहुत धन्यवाद दिया इस प्रकार एक बार फिर से पुलिस का मानवीय चेहरा दिखा। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टेम्भूरकर साहू एवम उप पुलिस अधीक्षक कल्पना वर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अशोक वैष्णव के नेतृत्व में आर0 675 सुखनंदन निषाद महिला आरक्षक 604 हेमलता साहू एवं चालक जितेंद्र सिन्हा द्वारा की गई उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला द्वारा इनाम देने की भी घोषणा की गई।

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post