राजनांदगांव ब्रेकिंग न्यूज़ : पेयजल/पानी की समस्या को लेकर गुस्साए लोगों ने मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री सहित महापौर का बार बार पुतला-पूतले फूँके



राजनांदगांव। कमला कालेज चौक में रविवार अपरान्ह को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में रामकृष्ण वार्ड कौरिन भाठा के  आम लोगों ने पेयजल की आपूर्ति से परेशान होकर सड़क जाम करते हुए उग्र आदोलन किये तथा मुख्यमंत्री, नगरी प्रशासन मंत्री महापौर सहित 6 बार छह  पूतले जलाये l पुलिस प्रशासन के सामने


उल्लेखनीय है कि आज से तीन दिन पूर्व इसी पेयजल आपूर्ति को लेकर भारतीय जनता पार्टी के तमाम पदाधिकारियों द्वारा कौरीन भाटा क्षेत्र में उग्र प्रदर्शन करते हुए निगम प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन को चेतावनी दी गयी थी कि पेयजल एवं निस्तारी की समस्या को तत्काल दूर किये जाएँ अन्यथा शीघ्र भविष्य में उग्र आंदोलन किया जायेगा जिसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा l


आज स्थानीय स्वामी विवेकानंद चौक ( कमला कालेज चौक ) में चिलचिलाती धूप में लगभग ढाई घंटे चले उग्र आंदोलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के तमाम जिम्मेदार पदाधिकारी, कार्यकर्ता, रामकृष्ण वार्ड के पीड़ित सैकड़ों आमजनता सड़क को जाम किया l शासन - प्रशासन के कार्यप्रणालियों पर प्रश्न चिन्ह उठाते हुए घंटो तक जमकर नारेबाजी किये गए, इस दौरान प्रशासन की तरफ से निगम कमीश्नर, सीएसपी एसडीएम, तहसीलदार सहित शहरी समस्त थाना प्रभारी अनेक आला अफसरों ने मौक़े पर पहुंचकर आंदोलन को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने गुस्साए भीड़ ने एक - एक कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महापौर हेमा देशमुख, नगरीय प्रशासन मंत्री सहित छह बार  पुतले दहन किये l आंदोलनकारी को पुलिस ने समझाया, लेकिन वे नहीं मानें। इस दौरान पुलिस व भाजपा पदाधिकारी के बीच झूमाझटकी भी हो गई।


*महापौर घूमने में मस्त जनता पानी के लिए तरस*

भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी ने महापौर हेमा देशमुख पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा की महापौर घूमने में मस्त है और जनता पानी के लिए तरस है महापौर एक तरफ टैंकर मुक्त राजनांदगांव की बात करते हैं वहीं दूसरी तरफ विगत एक 2 महीने से शहर में अनेकों वार्डों में पेयजल की विकट समस्या खड़ी हो गई है अभी लोगों की प्यास बुझाने के लिए टैंकर की जरूरत पड़ रही है आम जनता यह कहना है कि जब से अमृत मिशन का कार्य चालू हुआ है तब से लेकर पेयजल की आपूर्ति की समस्या खड़ी हुई है क्योंकि नए अमृत मिशन में नया कनेक्शन तो दिया जा रहा है पर पुराने कनेक्शन को बंद किया जा रहा है अध्यान नया कनेक्शन लगा नहीं है वहां पुराना कनेक्शन से पानी भी बंद हो गया है


*मधुसूदन यादव और कमिश्नर के मध्य बातचीत हुई*

आंदोलन इतना उग्र रूप ले चूका था कि गुस्साए भीड़ ने प्रशासन के किसी भी अधिकारीयों के आश्वासन को नहीं मान रहे थे तब भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री मधुसूदन यादव द्वारा मौक़े पर पहुंचकर वहाँ पर उपस्थित अधिकारीयों से बात करके हल निकाला गया l चर्चा के दौरान यह तय हुआ कि कल सोमवार को एक डिलीगेशन नगर निगम कार्यालय में जाएगी जिसमें मंडल अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष पार्षदों एवं वार्ड के कुछ चयनित पीड़ित आमजनता होंगे जो अपनी सारी बात वहाँ रखेंगे, इस दौरान वहाँ जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे l आज अधिकारीयों द्वारा यह कहा गया कि समस्या का यथासंभव तत्काल निवारण किया जायेगा l


संवाददाता हेमंत वर्मा राजनांदगांव की रिपोर्ट

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post