छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर 9 विषयों के आधार पर नवीन पंचायत पुरुस्कार की होगी एन्ट्री सरपंच, सचिवों को प्रशिक्षण में दी गई जानकारी।


बीजापुर  13 सितंबर 2022- जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रविकुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर ग्राम पंचायतों को उत्कृष्ट कार्य हेतु पंचायत पुरुस्कार दिए जाते हैं। इस बार भारत सरकार द्वारा नवीन राष्ट्रीय पुरुस्कार प्रणाली सिस्टम लागू की गई है। जिसके अंतर्गत पंचायत पुरुस्कार हेतु 9 विषयों क्रमशः गरीबी उन्मूलन और उन्नत आजीविका पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी, जल पर्याप्त पंचायत, स्वच्छ और हरित पंचायत, पंचायत में आत्मनिर्भर बुनियादी ढ़ांचा, सामाजिक रुप से संरक्षित पंचायत, सुशासन वाली पंचायत, महिला- हितैषी पंचायत को शामिल किया गया है, उक्त बातें 9 विषयों के आधार पर ही पंचायत पुरुस्कार हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत की जानकारी संकलित कर एंट्री की जावेगी।  जिला पंचायत सभागार में इस विषय पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें जिला मास्टर ट्रेनर गीत कुमार सिन्हा डीपीआरसी प्राचार्य, एसबीएम जिला समन्वयक रंजीत सिंह, डीपीएम राजीव रंजन मिश्रा, करारोपण अधिकारी पी आर कोर्राम, आरजीएसए डीपीएम प्रभारी श्रीमती विनीता ठाकुर,श्रीजिला समन्वयक अमृत दास साहू, जिला संकाय सदस्य त्रिपत आलम ने प्रशिक्षण में एंट्री की बारीकियों से प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया। विभागीय अधिकारियों, सरपंच, सचिवों को प्रशिक्षण में दी गई जानकारी। 

● सतीश कुमार अल्लूर जिला ब्यूरो चीफ बीजापुर ●

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post