छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा ने ली समय-सीमा की बैठक।

बीजापुर। 13 सितम्बर 2022- कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने समय-सीमा की बैठक में जिले में हुई अतिवृष्टि का समीक्षा करते हुए बाढ़ के दौरान हुई पशु क्षति, मकान, फसल एवं जन क्षति का मूल्यांकन त्वरित करते हुए राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत तत्काल प्रकरण बनाकर पीड़ितो को मुआवजा प्रदान करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का मैपिंग कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए ताकि आगामी बारिश को मददेनजर रखते हुए समुचित कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके। बैठक में विभिन्न संचालित विकास कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई। जिसके अंतर्गत निर्माणाधीन सड़क, पुल-पुलिया, भवन की प्रगति, शासकीय संस्थाओं में पेयजल की सुलभता मलेरिया सहित संक्रामक बीमारियों के रोकथाम की कार्यवाही, कोविड टीकाकरण, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रदाय की जाने वाली पूरक पोषण,स्कूल, आश्रम-छात्रावासों में भोजन, पढ़ाई सहित स्वास्थ्य देखभाल की जानकारी ली। 17 सितम्बर को आयोजित होने वाली रक्तदान शिविर के आयोजन में सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करने, सहित छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरुवा, गरुवा, घुरवा एवं बाड़ी की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री रवि कुमार साहू, एसडीएम बीजापुर श्री पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमनराज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत सहित नगरीय निकाय के सीएमओ उपस्थित थे।

● सतीश कुमार अल्लूर जिला ब्यूरो चीफ बीजापुर ●


 

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post