छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर गौठानों में बनेंगे रूरल इंडस्ट्रीयल पार्क ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आजीविका


 बीजापुर उद्यम स्थापित करने के इच्छुक स्थानीय युवाओं, स्व सहायता समूहों को चिन्हाकिंत किया जावेगा बीजापुर 13 सितंबर 2022- 15 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के घोषणा के बाद जिले में महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) अर्थात् ग्रामीण आजीविका पार्क बनाने की तैयारी शासन के निर्देशानुसार शुरू हो गई है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू ने बताया कि ग्रामीण गरीब परिवारों के लिए आजीविका के माध्यम से अतिरिक्त आय के साधन बनाने के लिए जिले के चिन्हाकिंत गौठानों में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क (रीपा) बनाये जाएंगे।


योजना के तहत् गौठानों को केन्द्र बिन्दु में रखते हुए स्थानीय, शासकीय एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ग्रामीण उत्पादन एवं सेवा केन्द्र के रूप विकसित किया जाएगा। उघम स्थापित करने के इच्छुक स्थानीय युवाओं, स्व सहायता समूह को चिन्हाकिंत किया जाएगा। गौठानों में स्थानीय आवश्यकताओं और बाजार की संभावनाओं के आधार पर  उघम स्थापित किये जाएंगे। पार्क में ग्रामीणों के आजीविका संवर्द्धन के लिए मूलभूत सुविधाएं व आधारभूत संरचनाएं जैसे आंतरिक सड़क, विधुत, जल एवं नाली व्यवस्था, वर्कशेड, भंडारण व्यवस्था, प्रशिक्षण, शिशु गृह के अलावा मार्केटिंग सपोर्ट , तकनीकी मार्गदर्शन आदि उपलब्ध कराये जाएंगे उघमियों को बिजनेस प्लान के आधार पर मषाीनरी तथा कार्यशील पूंजी हेतु बैंक से लोन, विभिन्न योजनाअेां अंतर्गत पात्रतानुसार अनुदान अथवा शून्य ब्याज दर पर लोन की सुविधा होगी।



● सतीश कुमार अल्लूर जिला ब्यूरो चीफ बीजापुर ●

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post