छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग करें और रहें निरोग


बीजापुर। बीजापुर  18 सितंबर 2022-कलेक्टर  राजेंद्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास अधिकारी लुपेंद्र महिनाग द्वारा पोषण माह 2022 अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिले में कराया जा रहा है जिसमें राज्य सरकार के सुपोषित नवा छत्तीसगढ़ सही पोषण छत्तीसगढ़ रोशन टैगलाइन के साथ पोषण माह 2022 अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों एवं जिले में संचालित बाल देखरेख संस्था में विभिन्न गतिविधि कैलेंडर अनुसार प्रति दिवस किया जा रहा है। इसी कड़ी पर छत्तीसगढ़ योग आयोग के सहयोग से स्वास्थ्य के लिए योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,  हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में योग का कितना महत्व है। पोषण माह के अंतर्गत 18 सितम्बर  रविवार को 11:30   से दोपहर 12:30 बजे तक  बच्चे,  किशोर-किशोरियों और गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है।  उक्त योग प्रशिक्षण मे समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सुपरवाइजर, सभी बालदेखरेख संस्था के कर्मचारियों व बच्चे सभी इसमें भाग लिए ।
स्वस्थ व्यवहार को अपनाएं और योग करें। छत्तीसगढ़ योग आयोग के सहयोग से योग प्रशिक्षक श्रीमती पुष्पा वर्मा द्वारा बच्चों के लिए योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया श्रीमती ज्योति साहू योग प्रशिक्षक द्वारा किशोरियों के लिए योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया डॉ राधिका चंद्राकर प्रशिक्षक द्वारा गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए योगाभ्यास सत्र का आयोजन कर बताया गया कि स्वस्थ एवं शारीरिक रूप से तंदुरुस्त और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए नियमित योगाभ्यास करते रहना चाहिए ।


सतीश कुमार अल्लूर जिला ब्यूरो चीफ बीजापुर●


Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post