छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर रेत माफियाओं के ऊपर सप्ताह भर में दूसरी बड़ी कार्रवाई


बीजापुर। बीजापुर 18 सितंबर 2022-कलेक्टर  राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देशानुसार जिले में गौण खनिज के अवैध खनन और परिवहन पर निगरानी रखी जा रही है इसी क्रम में तहसीलदार बीजापुर  डीआर ध्रुव एवं उसकी टीम ने आज पोंजेर नाला से अवैध रेत परिवहन करने वालो के ऊपर कार्रवाई करते हुए एक नग मेटाडोर और 02 नग ट्रैक्टर सहित 10 घनमीटर अवैध रेत को जप्त कर थाना बीजापुर आवश्यक कार्रवाई हेतु पहुंचाया उक्त अवैध तस्करी पर नियमानुसार गौण खनिज अधिनियम के कार्रवाई की जाएगी तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक शंकर लाल कतलाम पटवारी बीरा राजाबाबू और मिच्चा पेरैय्या शामिल थे।


इसी तरह 04 दिन पूर्व 14 सितंबर को एसडीएम उसूर श्री मनोज बंजारे के नेतृत्व में तहसीलदार उसूर श्री अश्वनी कुमार गावड़े द्वारा आवापल्ली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम मुरकीनार मे भी अवैध रेत परिवहन करते हुए 02 नग टाटा वाहन 709 को जब्ती कर मौके पर पंचनामा शपथपूर्वक कथन जब्तीनामा सुपुर्दनामा तैयार किया गया था।



     ● सतीश कुमार अल्लूर | जिला ब्यूरो चीफ बीजापुर ●

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post