छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर यातायात पुलिस परिवहन विभाग की प्रभावी कार्यवाही



छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ -  बीजापुरया तायात पुलिस परिवहन विभाग की प्रभावी कार्यवाही


बिना नम्बर प्लेट वाहनों व हैवी वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग बीजापुर का चालानी कार्यवाही


यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग बीजापुर द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बिना नम्बर प्लेट वाहनों के विरूद्ध यातायात पुलिस द्वारा 23 प्रकरण में 6900/-(छः हजार नौ सौ रूपये) एवं  परिवहन विभाग बीजापुर द्वारा हैवी वाहनों पर 13 प्रकरण में 13500/- (तेरह हजार पांच सौ रूपये) का चालानी कार्यवाही की गई। 

इस कार्यवाही में यातायात प्रभारी संजय सूर्यवंशी, आर0टी0ओ0 बीजापुर कमल किशोर  एवं अन्य यातायात, परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहें। चालानी कार्यवाही किये गये वाहन चालकों कों भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने समझाईश दिया गया।


● सतीश कुमार अल्लूर जिला ब्यूरो चीफ बीजापुर ●

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post