महासमुन्द ब्रेकिंग न्यूज़ : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुन्द में अभिव्यक्ति महिलाओं के सम्मान में का आयोजन किया गया


महासमुन्द। थाना महासमुन्द द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुन्द में अभिव्यक्ति महिलाओं के सम्मान में का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर के मार्गदर्शन मे एवं एसडीओपी कल्पना वर्मा के मार्गदर्शन  में महासमुन्द थाना क्षेत्र के अंतर्गत डाइट महासमुन्द में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर ने बताया कि अपराध कैसे होता है उसका भनक भी नहीं लगता, हम अपराधों को किस प्रकार रोक सकते है। इसके लिए जो छोटी छोटी सावधानी है उसको अपनाना चाहिए। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा संचालित 112 सहित समस्त योजनाओं की जानकारी देते हुए पुलिस से निर्भीक होकर अपने बातो और घटनाओं को साझा करने की बात पर जोर डाला। महिला सेल प्रभारी टी आई दीपा केवट के नेतृत्व में महिला सुरक्षा के संदर्भ में संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी देते हुए अभिव्यक्ति एप्प के बारे में विस्तार से जानकारी  दी गई व साइबर सम्बंधित जानकारी दी गई।


पुलिस बालमित्र  रोशना डेविड ने छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा संचालित अभिव्यक्ति एप्प समस्त छात्राध्यापकों अकादमिक स्टाफ ने डाउनलोड कराया, साथ ही महत्वपूर्ण उपयोगिता की जानकारी भी दी।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुन्द की ओर से सहायक प्राध्यापक अरुण प्रधान द्वारा पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए उपस्थित अतिथियों एवं कार्यक्रम में सहयोग करने वाले डाइट स्टाफ, कार्यालयीन स्टाफ सहित उपस्थित समस्त छात्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया और संचालन टेकराम सेन व्याख्याता ने किया।


इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से के. सिंह सहायक प्राध्यापक, राजेश चन्द्राकर वरिष्ठ व्याख्याता, श्रीमती उमादेवी शर्मा वरिष्ठ व्याख्याता, व्याख्याता द्वय टेकराम सेन, कमलेश पांडेय, श्रीमती सुमन दीवान, श्रीमती दुर्गा सिन्हा, किरण कुमार, जीवन डहरिया, ईश्वर चन्द्राकर सहित समस्त अकादमिक एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग हेतु छात्राध्याको में मोनिका यादव, चांदनी भारती, रत्न मंजरी कागजी, मोनिका पटेल, उदय साव, रोहेश यादव को पुलिस विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post