छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर 31 अक्टूबर को होगा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में सद्भावना दौड़


बीजापुर  बीजापुर 28 अक्टूबर 2022- कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने समय-सीमा की बैठक में आगामी 31 अक्टूबर एवं राज्य स्थापना दिवस 01 नवम्बर को राज्योत्सव मनाने दोनों महत्वपूर्ण आयोजन का सफलतापूर्वक आयोजन एवं संचालन हेतु सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए। 

31 अक्टूबर स्वर्गीय सरदार वल्लव भाई पटेल जी की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाने सद्भावना दौड़ का आयोजन करने के निर्देश दिए उक्त कार्यक्रम जिला मुख्यालय, ग्राम पंचायत, स्कूल, कालेज स्तर पर आयोजित होगा जिला स्तर पर नया बस स्टैण्ड से लोहा डोंगरी तक आयोजित सद्भावना दौड़ में जिला प्रशासन के आला अधिकारी, सीआरपीएफ छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान, बीजापुर स्पोर्टस एकेडमी के खिलाड़ी सहित स्कूल कालेज के छात्र-छात्राएं एनएसएस, एनसीसी, रेडक्रास सहित जन सामान्य की भागीदारी रहेगी पूरे जिले में सुबह 7 बजे से 9ः30 बजे के बीच सद्भावना दौड़ का आयोजन होगा एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जाएगी इसी तरह ग्राम पंचायत एवं ब्लाक स्तर में स्कूली बच्चे, जन सामान्य एवं अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे। 

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नामजद अधिकारियों की ड्युटी लगाने प्रत्येक कार्यक्रम में प्राथमिक उपचार कीट सहित स्वास्थ्य अमला की मौजूदगी रहेगी वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने आवश्यक निर्देश दिए गए हैं छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बीजापुर स्थित मिनी स्टैडियम में आयोजित होगी कलेक्टर कटारा ने राज्योत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौपा है सभी विभाग अपने विभागीय योजनाओं की प्रर्दशनी लगायेगें वहीं हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी देंगे और लाभार्थी को विभाग द्वारा सामग्री वितरण की जाएगी वहीं स्थानीय कलाकारों के द्वारा सांसकृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। 

उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ी , स्वास्थ्य कार्यकर्ता पुलिस के जवान सहित कर्मचारी-अधिकारी , किसान ,ग्रामीण एवं स्व सहायता समूह को राज्योत्सव के उपलक्ष्य में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर बिजली पानी सहित बुनियादि सुविधाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए गए 1 नवम्बर को धान खरीदी की तैयारी सुनिश्चित करने किसानों के लिए संग्रहण केंन्द्र में बुनियादि सुविधा मुहैया कराने बारदाना संग्रहण, धान चबूतरा निर्माण, कांटा बाट इत्यादि का समीक्षा किया गया। 

बैठक में कलेक्टर ने बाईक एम्बुलेंस का संचालन , जाति प्रमाण पत्र की प्रगति, गिरदावरी , फसल प्रविष्टि सहित जिले के सभी जल स्त्रोतों हैण्डपंपों में पानी की गुणवत्ता जांच हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए वहीं सभी बसाहटों में पर्याप्त रूप से हैण्डपंप खनन कराने के लिए निर्देश दिए, बैठक में डीएफओ अशोक पटेल, सीईओ जिला पंचायत रवि कुमार साहू अपर कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमन राज सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारीगण, एसडीएम, डीप्टी कलेक्टर, सीईओ जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय के सीएमओ मौजूद थे।


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए जिला बीजापुर ब्यूरो चीफ सतीश कुमार अल्लूर की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें-  + 91 98261-49828,  +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828,  +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828,  +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post