छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - तेज रफ्तार हाईवा ने ली बाइक सवार दो लोगों जान


कोरबा। कोरबा पिकनिक स्थल सतरेंगा जाने वाले मार्ग पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार दो लोगों को मौत दे दी। मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 एबी 6115 पर सवार दो युवक सतरेंगा की ओर जा रहे थे कि इन्हें एक तेज रफ्तार हाईवा के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए चपेट में ले लिया। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

हादसे की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीणों का यहां हुजूम इकट्ठा हो गया। सूचना कटघोरा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एक मृतक के पास मौजूद पहचान पत्र के आधार पर उसकी पहचान राहुल निर्मलकर निवासी 15 ब्लॉक टीपी नगर,कोरबा के रूप में हुई है। वह सर्वमंगला ट्रेक्टर में सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत था। समाचार लिखे जाने तक दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो पाई हैं।


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बसना तहसील संवाददाता सुकिशन कशयप की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव के लिए संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post