छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - बीजापुर बस्तर के माओवादियों के पास करोडों का फंड


बीजापुर। बस्तर के माओवादियों के पास करोडों का फंड… नॉर्थ जोन के नक्सलियों ने मेडिकल, कपड़ा समेत राशन में खर्च के लिए बनाया 35 लाख का बजट… खर्च किए 30 लाख।

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर और कांकेर जिले में बस्तर पुलिस के हाथ नक्सलियों का अहम दस्तावेज लगा है. इस दस्तावेज में साल 2021 में नक्सलियों द्वारा खर्च की गई राशि का ब्यौरा भी शामिल है. इस दस्तावेज में नॉर्थ बस्तर टीम डिवीजन के साल 2021 में किये गये खर्च का पूरा ब्योरा दर्ज है।


बस्तर:छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी. सर्चिंग के दौरान जवानों ने नक्सलियों का दैनिक सामान और विस्फोटक बरामद किया था. इन्हीं सामानों में नक्सलियों के अहम दस्तावेज भी जवानों के हाथ लगे. दस्तावेज में साल 2021 के नक्सलियों के बजट की कॉपी भी हाथ लगी है. जिसमें नक्सलियों ने अपने साल भर का ब्यौरा नोट किया है।

बस्तर पुलिस ने जब्त किया नक्सलियों का अहम दस्तावेज नार्थ बस्तर टीम डिवीजन के खर्चे का हिसाब मिला: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि “घटनास्थल से जवानों द्वारा बरामद नक्सलियों के NBT (नार्थ बस्तर टीम डिवीजन) के साल 2021 के बजट ब्यौरा में लगभग 35 लाख रुपए का जिक्र है. जिसमें 29 लाख रुपये खर्च किए गए हैं और 5 लाख शेष राशि डिवीजन के पास जमा है. इस राशि को नक्सलियों ने अपने अलग अलग कार्यों के लिए खर्च किया है. बजट के कागज में इसे दर्शाया है।


सबसे ज्यादा नक्सलियों ने दवाई और इलाज में किये खर्च: सबसे ज्यादा साल 2021 में नक्सलियों ने दवाई और इलाज में 6 लाख रुपये खर्च किए हैं. हथियार और गोला बारूद में 2 लाख रुपये खर्च किए हैं. इसके अलावा फैटीम्यु, जिसमें नक्सलियों के वर्दी और अन्य एक्यूमेंट शामिल हैं, इसमें नक्सलियों ने साल भर 4 लाख रुपये खर्च किए हैं. यही नहीं स्मोकिंग में नक्सलियों ने 11 हजार रुपये खर्च किया है. सिविल कपड़ों की खरीददारी में 1 लाख 20 हजार रुपये खर्च किए हैं. इसके अलावा राशन और अपने खाने पीने के सामान में 3 लाख रुपये नक्सलियों ने खर्च किए हैं. अपने संगठन के प्रचार प्रसार में 3 लाख रुपये और अधिवेशन, मीटिंग में 52 हजार खर्च किये. इक्विपमेंट में 1 लाख 10 हजार और ई उपकरण में 1 लाख रुपये खर्च किये. डिवीजन में शामिल अपने लोगों की सहायता में 93 हजार व जेल कोर्ट में 40 हजार, अन्य जरूरी सामानों में लगभग 76 हजार रुपए नक्सलियों ने खर्च किए हैं।

नक्सलियों का अहम दस्तावेज करोड़ों का है नक्सलियों का बजट: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि “नक्सलियों का यह बजट एक ही डिवीजन का है, बस्तर संभाग में 8 डिवीजन हैं और 2 सब डिवीजनल हैं. ऐसे में इनका बजट करोड़ों का होता है. नक्सली इस राशि की वसूली लोगों को डरा धमकाकर करते हैं. पुलिस के द्वारा कोशिश की जा रही है कि बस्तर के किसी भी कांट्रेक्टर, आम आदमी, किसान और अन्य लोगों से नक्सली पैसा उगाही ना कर सकें. इसके लिए उनके संगठन को कमजोर करने में पुलिस जुटी हुई है और काफी हद तक पुलिस को सफलता भी हासिल हुई है।

नक्सलियों में देखने को मिला कोरोना का असर: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि “जिस तरह से नक्सलियों ने साल भर में 6 लाख रुपये दवाई और इलाज में खर्च किए हैं. ऐसे में कोरोना का असर उनमें भी देखने को मिला है. साथ ही अन्य बीमारियों से भी नक्सली जूझ रहे हैं. फिलहाल पूरी तरह से नक्सलियों की उगाही बंद हो और आर्थिक रूप से उन्हें किसी तरह का सहयोग ना मिले, इसके लिए बस्तर पुलिस पूरी तरह से जुटी हुई है. बस्तर पुलिस लगातार अंदरूनी क्षेत्रों में ऑपरेशन चला रही है।


आईएनसी 24 मीडिया के लिए जिला बीजापुर ब्यूरो चीफ सतीश कुमार अल्लूर की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव के लिए संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post