महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - राष्ट्रीय बालिका दिवस पर हमर बेटी हमर मान का दिया संदेश


महासमुंद। उड़ान जी.एस. सोसायटी द्वारा ब्लेलाक हा.से. स्कूल महासमुंद में राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया इस अवस्था पर मुख्य अतिथि आकाश‌ राव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि डी एस पी राजेश देवांगन, डी एस पी गरिमा दादर, अरूणा शुक्ला अध्यक्ष महिला नागरिक बैंक, एस. चंद्रसेन जिला शिक्षा अधिकारी, डा. जार्ज रावटे डायरेक्टर जी.एस.उड़ान सोसायटी, अनिता जी रावटे संस्थापक  जी.एस.उड़ान सोसायटी एवं सदस्य छत्तीसगढ़ महिला आयोग,शिक्षिका सरीता तिवारी प्रभारी एन एस एस, तारा चंद्राकर संचालिका श्याम बालाजी कॉलेज, नवजीवन प्रेरक अनुजा छत्तर सदस्य उड़ान सोसायटी एवं , श्रीनिवास राव  उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के‌ छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया आकाश राव अ.पु. अधीक्षक द्वारा "हमर बेटी हमर मान  बालिकाओं के लिए सरकार‌ की महती योजना पर प्रकाश डालते हुए बालिकाओं को अपनी शिक्षा पूरी कर अपना लक्ष्य प्राप्त करने‌ के  उत्साहवर्धन किया राजेश देवांगन डी एस पी ने‌ बालिकाओं को अपना मान‌ सम्मान व सुरक्षा पर ध्यान देने‌ पर जोर दिया उन्होंने कहा कि आज के समय में हर बालिका हर महिला को आत्मनिर्भर होना चाहिए ।


एस चंद्रसेन डी ई ओ ने राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने के उद्देश्य की जानकारी देते हुए बालिकाओं को उनके व्यक्तित्व को विकसित करने‌ के लिए प्रेरित किया महिला नागरिक बैंक की अध्यक्ष अरूणा शुक्ला ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज समाज के‌ हर‌ क्षेत्र में महिलाओं और बालिकाओं ने‌ अपना वर्चस्व स्थापित किया है महिला आयोग सदस्य एवं उड़ान की संस्थापिका अनीता जी रावटे ने बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें खुद पर‌ सबसे‌ अधिक विश्वास होना चाहिए हमारे अंदर की क्षमता एवं ताकत, कौशल को हमें स्वयं पहचानना है और उसे निखारकर समाज में अपनी श्रेष्ठता स्थापित करनी है उड़ान जी.एस. सोसायटी द्वारा बालिकाओं के हित में लंबे‌ समय से‌ कार्य करने।


करने के लिए उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं चंद्रसेन, सरिता तिवारी, राजेशवरी सोनी, नवजीवन प्रेरक अनुजा छत्तर, डा. सरस्वती वर्मा, मास्टर ट्रेनर अन्नू भोई, सुनीता देवांगन, बाल मित्र रोशना डेविड, तारा चंद्राकर, पूर्णिमा शर्मा, नंदा रंगारी, गीतांजली प्रधान, कुमुद ठाकुर, मिताली गुरूंग, कुमारी मन्नाडे, चमन‌ चंद्राकर SO प्रभारी एन सी सी ,  Lt  प्रदीप कन्हेर प्रभारी एन सी सी, डाली शर्मा को सम्मानित किया गया ग्राम सोरिद के‌ 'बालिका शक्ति' की बालिकाओं ने छत्तीसगढ़ी नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी।  

एमवीपीजी कालेज महासमुंद, शासकीय माता कर्मा कालेज, एनसीसी कैडेट्स आदर्श शा. स्कूल महा, ब्लेलाक हां.से. स्कूल, गुड शैफर्ड स्कूल की  छात्राओं ने‌आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा बालिका दिवस पर विशेष संदेश दिए कार्यक्रम का समापन जी.एस. उड़ान सोसायटी के डायरेक्टर डा. जार्ज रावटे द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया उन्होंने उपस्थित सभी विशेष अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से और प्रेरणा से बालिकाओं एवं महिलाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा एवं समाज एवं राष्ट्र के विकास में वे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगी।


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने