महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - सुने मकान में चोरी करने वाले आरोपीयो को 24 घन्टे के भीतर किया गिरफतार


महासमुंद। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सत्यनारायण ठाकुर निवासी बंसुलाडीपा दिनांक 18.03.2023 को उडीसा गये थे जो दिनांक 19.03.2023 को सुबह करीब 08 बजे उनका रिस्तेदार फोन कर बताया कि आपके मकान के अंदर चैनल गेट का ताला टूटा हुआ है सूचना पाकर प्रार्थी अपने परिवार के साथ घर आया देखा कि उनके बेडरूम का ताला टूटा हुआ था। 

तथा आलमारी के अंदर रखे सामान बिखरा हुआ था आलमारी के पास रखे दो नग पेटी में कपडे वगैरह एवं 01 नग सोने की अंगुठी, कान का सोने का टॉप एक जोडी, सोने का लॉकेट 01 नग, चांदी का पायल दो जोडी, 01नग चांदी की दूर्गा की मूर्ति, 01 नग चांदी का दीया, 02 नग चांदी का सिंदूर दान, एक जोडी चांदी का हथफूल कुल कीमती 30,000/- तथा नगदी रकम करीबन 5000/- रूपये जुमला कीमती 35,000/- रूपये को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर 01. आरोपी किशोर चौहान पिता राजकुमार चौहान उम्र 23 साल साकिन बंसुलाडीपा थाना बसना के कब्जे से 1400 रूपये नगदी रकम, व 04 नग साडी, 02 नग टीन का पेटी तथा। 

01 ज्वेलरी पर्स में 03 चाबी का गुच्छा तथा आरोपी 02. देवेन्द्र कुमार यादव पिता स्व० जगदीश यादव उम्र 21 साल साकिन बंसुलाडीपा थाना बसना के कब्जे से 1500 रूपये नगदी रकम, एक नग लोहे का हथौडा जिसमें लकडी का मूठ लगा हुआ व 01 नग पेचकस जिसमें प्लास्टिक का मूठ लगा हुआ को जप्त कर आरोपीगण को विधिवत गिरप्तार कर ज्युडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।


आईएनसी 24 मीडिया के लिए बसना तहसील संवाददाता सुकिशन कश्यप की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने