छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज - आखिरकार मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना धरा का धरा रह गया


बीजापुर। आखिरकार मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना धरा का धरा रह गया स्वास्थ्य सुविधा आदिवासी दूर अंचल क्षेत्रजहां सड़क के अभाव में लोगों को आज भी आजादी के 70 सालों बाद भी कांवर बनाकर खटिया में उल्टा रस्सी बांधकर बीमार महिला बच्चों बुजुर्ग कोलादकर सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलजिला चिकित्सालय लेकर आते हैं जब आदिवासियों की बात करें तो कहीं ना कहीं सरकार की पोल खुलती नजर आती है सरकार लाख दावे करें हमने सड़क निर्माण किया हमने पुल निर्माण किया परंतु 70 सालों बाद भीआखिरकार ग्रामीणकी क्या मजबूरी है कि आदिवासी क्षेत्र के लोग अपने बीमार परिजनों को लेकर डोला बनाकर ढोकर कई किलोमीटर पैदल चलकर ऊंची नीची पहाड़ियों लाघ करछोटे बड़े नाला को पारकरहॉस्पिटल तो पहुंचते हैं 


परंतु समय से ना पहुंचने के अभाव में अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं जबकि बीमार लोगो कोजो समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाते हैं ऐसे पेशेंट ग्रामीणों  को लाने के लिए102 108 जैसे एंबुलेंस की सुविधाएं उपलब्ध है उसके बावजूद सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मोटरसाइकिल एंबुलेंस की भी व्यवस्था बना रखी है आखिरकार लोगों की जान बचाने के लिए यह लाखों-करोड़ों के जो सुविधाएं सरकार दे रखी है उसके बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्र के लोग डोला बनाकर अपने परिजनों को लेकर आते हैं समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंचने की वजह से यह कहा जाए या यह कहा जाए कि 70 सालों के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं होना या यह कहा जाए की नक्सल क्षेत्र में प्रशासन कि ना कामयाबी का ही यह मंजर है जो देखने को आता है 

आज भी आदिवासी क्षेत्र के लोग सड़क के अभाव में अपने प्राणों की आहुति दे रहे किसी की मां छीन गई किसी के बच्चे ने अपने मां को खो दिया किसी की पत्नी दुनिया छोड़ गई किसी की बेटी ने दुनिया छोड़ दिया किसी का भराजरा परिवार सुना सुनाहो गयाआखिरकार कोर चोली की रहने वाली महिला कि मौत का जिम्मेदार कौन प्रश्न (?) तो खड़ा होता है क्या नक्सल रिजम काइतना दबाव है कि शासन-प्रशासन सड़क बनाने में नाकामयाब हो रही है आखिर कार यह कहना शायद गलत नहीं होगा कि हर पाँच किलोमीटर में एक कैंप उसके बावजूद सड़क का निर्माण नहीं होना बड़े दुख़ कि बात है। 


आखिर कार प्रश्न फिर यही खड़ा होता है10/7/2023/ को रुकमी पोटामी कोरचोली की रहने वाली गंगालूर चेरपाल मार्ग से20 किलोमिटर दूर ग्राम कोरचोली कि रहने वाली की मौत का जिम्मेदार कौन जो कोरचोली से20 किलोमिटर चेरपाल तक डोला के माध्यम से एवं चेरपाल से बीजापुर तक तूफान गाड़ी के माध्यम से लाया जाता है जहाँ पहुँचते ही पता चला वह आदी वासी महिला45 वर्ष की दुनिया छोड गयीऔर इन शासन प्रशासन के तमाम दावों का पोल खोल गयीधरी की धरी रह गई शासन की करोड़ों रुपए की व्यवस्थाएं शासन प्रशासन नेता चाहे तमाम वादे करें कहीं ना कहीं आदिवासी क्षेत्र के लोगों को जो सुविधाएं मुहैया कराने चाहिए उसको पूर्ण करने में ना कामयाब होते नजर आते हैं।


● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बीजापुर संवाददाता सन्नू हेमला की रिपोर्ट ●



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91 98261-49828, +91 97541-49828

 



Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post