महासमुंद ब्रेकिंग न्यूज़ - आचार संहिता के प्रभावी होते ही महासमुन्द पुलिस की सख्ती बढी सभी चेक पोस्ट बेरियर पर चेकिंग हुआ तेज


महासमुन्द। दिनांक 16/10/2023 को हमराह स्टाफ के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देश पर अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट एन एच 53 रोड ग्राम रेहटीखोल संदिग्ध वाहन चेकिंग वास्ते रवाना हुआ था रेहटीखोल चेक पोस्ट पर उडिसा की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन मारूती सुजुकी वेगनआर कार क्रमांक  MH 49 BK 6698 को रोककर चेक किया वाहन में दो व्यक्ति मिले


जिन्हे पूछताछ करने पर अपना नाम 01- उमेश ओंकर दुब्बलवार पिता ओंकार राव दुब्बलवार उम्र 46 साल साकिन गुजर नगर गंगाबाई घाट के पीछे पोस्ट भाडेवाली थाना कोतवाली जिला नागपुर महाराष्ट्र 02- निलेश शरदराव पिल्लेवार पिता शरदराव पिल्लेवार उम्र 31 साल साकिन प्लाट नंबर 47/48 अंतुजी नगर भाडेवाली रेलवे स्टेशन उदय हाई स्कूल पारदी थाना वातोडा जिला नागपुर महाराष्ट्र छ.ग. बैठे मिले जिन्हें पूछताछ करने पर बीच सीट मे रखे हुए नीले रंग के बैग के अंदर से 500, 200, 100 एवं 50रूपये के भारतीय करंसी नोट कुल 695000 होना पाया गया उक्त नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया


जिनके द्वारा उक्त रूपये के संबंध में कागजी दस्तावेज नही होना बताया जिस पर गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन नगद राशि 695000 रूपये एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन मारूती सुजुकी वेगनआर कार क्रमांक MH 49 BK 6698 कीमती 200000 रूपये। कुल जूमला कीमती 895000 रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर धारा 102जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है।



● आईएनसी 24 मीडिया के लिए प्रदेश प्रमुख छत्तीसगढ़ आकाश चौहान की रिपोर्ट ●



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें-  + 91-98261-49828,  +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828,  +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828,  +91-97541-49828

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने