मध्यप्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ - विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के लिए समर्थ प्रदर्शन और खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन


बड़वानी। 16/12/2023 विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों के समर्थ प्रदर्शन एव खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास प्रांगण में आयोजित किया गया। दिव्यांग बच्चो की प्रतियोगिता के आयोजन में राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार आयोजन किया गया। जिले के सभी विकासखंड के दिव्यांग बच्चों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया । 


जिले के विकासखंडों के दिव्यांग बच्चो द्वारा 14 दिसम्बर 2023 को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में 109 बच्चो ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ , चेयर रेस, जलेबी रेस, मेंढक दौड़, चम्मच रेस, चित्रकला, रंगोली, मेहंदी, एकल गायन, नृत्य आदि का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सभी बच्चो द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।


उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता डीपीसी विशाखा देशमुख ने की। कार्यक्रम में एपीसी आईईडी महेंद्र लोनारे ने स्वागत भाषण और दिव्यांग बच्चो को दी जाने वाली सुविधाओं और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। प्रतियोगिता में जिला शिक्षा केंद्र का समस्त स्टाफ, शिक्षक बच्चे एवं अभिभावक, उपस्थित रहे इस कार्यकम में शामिल बच्चो द्वारा अपने प्रतिभाओं को दिखाते हुए सभी का मन मोह लिया। 

प्रतियोगिता उपरांत सभी प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मनित किया गया। प्रतियोगिता में अन्य शेष बच्चो को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।



● आईएनसी 24 मीडिया के लिए बड़वानी जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र भावसार की रिपोर्ट ●


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- + 91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post