छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - अभाविप बस्तर ने परीक्षा पर चर्चा परीक्षा मंथन कार्यक्रम का किया आयोजन


जगदलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्तर जगदलपुर स्टडी सर्किल आयाम के द्वारा नगर के शासकीय क्रांतिकारी डेबरीधुर उद्यानिकी महाविद्यालय एवम अनुसंधान केन्द्र जगदलपुर में आगामी परीक्षाओं को लेकर चर्चा एवम संवाद,के माध्यम से कार्यक्रम किया गया। 


जिसमे विशेष उपस्थिति बस्तर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा उपस्थित रहे। लोकसेवा आयोग परीक्षा तथा शासकीय उच्च पद की परीक्षाओं के बारे में विद्यार्थियो से वार्ता की जिसमे जीवन आपको हमेशा दूसरा अवसर देगा, आपके अंदर धैर्य होना चाइए, स्वाध्याय की कोई सीमा नहीं,नोट्स बनाना और लिखने पर भी जोर देना। 


क्योंकि लगातार  लिखने से हमारी लिखावट की योग्यता अच्छी आती है, निरंतर स्वाध्याय करने से प्रति पल कुछ नया सीखने को मिलता है, 


प्रश्न के अनुरूप ही उत्तर की रचना करके लिखना ऐसे कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की साथ ही विद्यार्थियो ने स्वयं अपने मन की जिज्ञासाएं पूछी एवम उसका सार्थक उत्तर मिल कर संतोष मिला एवम मंच संचालन नगर सह मंत्री परिवेद दुबे द्वारा किया गया। 


साथ ही परिसर चलो अभियान के बारे में अभाविप के राष्ट्रिय कार्यकारि परिषद के सदस्य अमित कुमार ने विषय संबोधन किया जिसमे उद्यानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता गणेश नाग।


डाक्टर केपी सिंह, डा. देवांगन तथा प्रदेश सहमंत्री एवं बस्तर जिला संयोजक शैलेश ध्रुव, प्रदेश सह सयोजक ईश्वर आचार्य, सोशल मीडिया प्रमुख अश्विन पिल्ले, प्रशांत, सौरभ शर्मा,अभिषेक कोशले,अर्थ साहू दुर्गेश वैष्णव, लीलेश चंद्राकर इत्यादि उपस्थित रहे।



● आईएनसी 24 मीडिया के लिए छत्तीसगढ़, बस्तर जिला स्पेशल संवाददाता अमित कुमार नाग की रिपोर्ट ●



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828




एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने