छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - नकली पास्टर बन धर्मांतरण करवाने वालों पर सक्षम ने सौंपा ज्ञापन


बस्तर अविनाश सिंह गौतम ने बताया कि बस्तर जिले में धर्मांतरण अपने चरम पर है जिले के लगभग प्रत्येक ग्राम में चर्च (लगभग 500) बने हुए हैं, जहां पास्टर प्रार्थना करवाते हैं हमने सूचना का अधिकार से जानकारी निकाली थी कि सन 2005 से 2020 के बीच बस्तर संभाग में कुल कितने लोग धर्मांतरित हुए हैं। 


जिस पर जानकारी मिली 85 लोग ही हैं, जो बस्तर संभाग में धर्मांतरित हुए हैं। जब धर्मांतरित लोगों की संख्या ही मात्र 85 है पूरे बस्तर संभाग में तो बस्तर जिले में बने चर्च के पास्टर कौन हैं और कहां से आए हैं? यह जाच का विषय है। मालगांव ब्लॉक बकावंड जिला बस्तर का एक व्यक्ति है।


जो कि हिंदू है और स्वयं को पास्टर बताकर ग्रामीणों को गुमराह कर धर्मांतरण करवा रहा है। उस व्यक्ति की तरह ऐसे कई फर्जी पास्टर हैं, जो हैं तो हिंदू, लेकिन स्वयं को पास्टर बताकर चर्च में प्रार्थना करवा रहे हैं और इसाई धर्म का प्रचार कर ग्रामीणों को गुमराह कर रहे हैं।  


हिंदू होकर इसाई समुदाय का पास्टर बताकर हिन्दुओं या किसी भी व्यक्ति को गुमराह करना भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 419 प्रतिरूपण द्वारा छल (हिंदू होकर आपको इसाई बताकर धर्मांतरण करवाना) करना, धारा 295 धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना और छत्तीसगढ़ धर्म स्वतंत्रता अधिनियम क्रमांक 27 सन 1968 के तहत एफ़आईआर दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की। 


ऐसा नहीं होने की स्थिति में धर्म व समाज की रक्षा में हिंदू समाज फर्जी पास्टरों के खिलाफ जिले में उग्र आंदोलन करेगा। ग्राम मालगांव जिला बस्तर के सरपंच ने लिखित में जानकारी दी है कि मालगांव में कोई इसाई नहीं रहता है।


और किसी भी ने भी चर्च बनाने की जानकरी नहीं दी और ना ही ग्रामसभा में यह पारित हुआ कि चर्च बनाकर प्रार्थना करेंगे। ज्ञापन सौंपने सक्षम अध्यक्ष अविनाश सिंह गौतम, उपाध्यक्ष करण शर्मा, जिला सह प्रभारी दुर्गा प्रसाद कवि, जिला उपाध्यक्ष हेमराज कश्यप, जिला सचिव ओम साहू व अन्य साथी मौजूद थे।



● आईएनसी 24 मीडिया के लिए छत्तीसगढ़, जिला बस्तर वरिष्ठ संवाददाता सुमित बाजपेई की रिपोर्ट ●

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post