छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ - अपने जीवन संवारने जिला जेल में बंदी कक्षा बारहवीं ओपन बोर्ड परीक्षा में शामिल प्रशासनिक अधिकारियो का पहल


कांकेर। कलेक्टर के मार्गदर्शन मे व जिला जेल के जेलर पी रेनू धूर्व के अभिनव पपहल से जिला जेल में नक्सली प्रकरण सजायाफ्ता बंदियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल परीक्षा कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं परीक्षा 2024 के लिए फार्म भरवा कर सम्मिलित करने का प्रयास रंग लाया है। 


ओपन बोर्ड के द्वारा आयोजित 2024 में कक्षा 12 वीं की परीक्षा में जिला जेल के 6 बंदी सम्मिलित हुए ज्ञात हो कि इस संबंध में पिछले वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल रायपुर से प्रस्ताव स्वीकृत करते हुए 


जिला जेल कांकेर को नवीन परीक्षा केंद्र 0817 घोषित कर आदेशित किया गया था अब प्रतिवर्ष जैल में बंदियो को सुरक्षा की दृष्टि से वर्ष में दो बार सितंबर एवं अप्रैल की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा।


वही सितंबर 2023 में आयोजित ओपन परीक्षा में अधिकांश कैदियों ने कक्षा दसवीं एवं कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। 


वहीओपन समन्वय केंद्र के प्रभारी वाजिद खान ने बताया कि परीक्षा में शामिल कैडीओ को निशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराई गई थी।



● आईएनसी 24 मीडिया के लिए छत्तीसगढ़, जिला कांकेर नरहरपुर तहसील संवाददाता मन्नूराम साहू की रिपोर्ट ●




आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

एक टिप्पणी भेजें

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

और नया पुराने