मध्यप्रदेश ब्रेकिंग न्यूज़ - अनुपस्थित दो शिक्षिकाओं को किया निलंबित, कमिश्नर ने प्राथमिक शाला खम्हरिया का किया निरीक्षण


आईएनसी 24 मीडिया मध्यप्रदेश। रिपोर्टर - जयसिंह तनेजा की रिपोर्ट मध्यप्रदेश शहडोल अनुपस्थित दो शिक्षिकाओं को किया निलंबित, कमिश्नर ने प्राथमिक शाला खम्हरिया का किया निरीक्षण


शहडोल कमिश्नर ने प्राथमिक शाला खम्हरिया का किया निरीक्षण, अनुपस्थित दो शिक्षिकाओं को किया निलंबित शहडोल 20 जून 2024 कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने आज अनूपपुर जिले के जैतहरी विकासखंड की प्राथमिक शाला खम्हरिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने शिक्षकों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया तथा मौके पर उपस्थित शिक्षिका से स्कूल में पदस्थ शिक्षकों की जानकारी ली।



उपस्थित शिक्षिका ने बताया कि प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल खम्हरिया में पांच शिक्षक पदस्थ हैं जिसमें दो शिक्षक अनुपस्थित हैं। कमिश्नर ने स्कूल से मनमानी तौर पर शिक्षिकाओं के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्ति की तथा अनुपस्थित शिक्षिका अंजूलता सिंह बघेल और शिक्षिका प्रार्थना प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने प्राथमिक स्कूल में दर्ज विद्यार्थियों की संख्या के संबंध में जानकारी ली तथा शिक्षकों को निर्देश दिए कि वह स्कूल में समय पर उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दें। इस दौरान कमिश्नर ने कक्षा चार की छात्रा क्रांति से किताब भी पढ़वाई।



निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने स्कूल परिसर का भी निरीक्षण किया तथा निर्देश दिए की स्कूल परिसर को स्वच्छ और सुंदर रखें स्कूल परिसर में पौधारोपण भी कराए तथा स्कूल परिसर की प्रतिदिन साफ सफाई कराना सुनिश्चित करें।



आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश और भारत के सभी राज्यों में रिपोर्टर एवं न्यूज़ एंकर की आवश्यकता है। संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल में समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828


आईएनसी 24 मीडिया न्यूज़ चैनल से सम्बंधित शिकायत एवं सुझाव हेतु संपर्क करें- +91-98261-49828, +91-97541-49828

Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post