विद्या ज्योति स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस


आईएनसी 24 मीडिया बस्तर। जगदलपुर रिपोर्टर - सुमित बाजपेई की रिपोर्ट जगदलपुर विद्या ज्योति स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शहर के शैक्षणिक संस्था में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया साथ ही छात्रों को योग के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।


जैसे कि आप जानते है कि 21 जून 2014 को दुनिया भर में 10 वा अंर्तरष्ट्रीय योग दिवश (आई डी वाई) मनाया गया। 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा (यू एन जी ए) में प्रधान मंत्री की पहल के बाद दुनिया पिछले नो वर्षो से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आई डी वाई) मना रही है इसमें भारत को योग के संदेश और लाभों को फैलाने में मदद की है आयुष मंत्रालय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिये नोडल मंत्रालय होने के नाते समग्र कल्याण और टिकाऊ जीवन के लिये योग के अभ्यास के बारे में जागरूकता फैलाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता है 2024 के लिए विषय है स्वयं और समाज के लिए आयुष मंत्रालय की पहल के आधार पर स्कूली छात्रों के बीच आई डी वाई गतिविधियों के समर्थन बढ़ाने की दृष्टि से जानकारी युक्त विद्या ज्योति स्कूल के प्रचार्य फादर एंथोनी ने छात्रों से कहा योग को जनसामान्य की दिनचर्या का अंग बनाना और राज्य के प्रत्येक स्कूली छात्रों को व व्यक्ति को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिये योग से परिचित कराना है।


साथ अपने उध्बोधन में छात्रों जानकारी दी  अनर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रतिवर्ष 21जून को मनाया जाता है यह दिन उत्तरी गोलार्ध में वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है और योग भी मनुष्य को दीर्घायु बनाता है साथ ही शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग बेहद फायदेमंद है इसलिए इसे दुनियाभर में बड़ावा देने के लिए हर साल योग दिवस मनाया जाता है।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post