आईएनसी 24 मीडिया कांकेर। नरहरपुर कांकेर रिपोर्टर - मन्नूराम साहू की रिपोर्ट : - नरहरपुर में आयोजित किया गया मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम, जिला के चारामा, कांकेर, नरहरपुर ब्लॉक के 72 नवयुगलो ने बंधे दाम्पत्य जीवन में, विधायक आशराम विवाह में शामिल होकर दीया आशीर्वाद कांकेर 15 जुलाई 2024 दिन सोमवार को नरहरपुर के क़ृषि उपज मंडी प्रांगण में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें कांकेर जिला के तीन ब्लॉक चारामा, कांकेर, नरहरपुर के 72 नवयुगलो ने पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा मंत्रो उचरण के साथ दाम्पत्य जीवन में बंधे। इस मुख्य मंत्री कन्या विवाह में कांकेर विधान सभा के विधायक आशाराम नेताम सम्मिलित होकर नवयुगलों को दांपत्य जीवन में प्रवेश करने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी के साथ नगद 25 हजार रूपये दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली समाग्री प्रदान किया गया।
साथ ही कहा कि गरीब माता पिता के लिए बेटी का हाथ पीला करना किसी पुण्य काम से कम नहीं होता हर माँ बाप कि सपना होती हैं अपनी बेटी कि शादी धूमधाम से सामाजिक रीतिरिवाज व सम्मान के साथ हो परन्तु ग़रीबी, आर्थिक तंगी के कारण संभव नहीं हो पाता अब किसी गरीब परिवार को अपनी बेटी की वैवाहिक खर्च की चिंता नहीं करनी पड़ेगी, उन्हें चिंता मुक्त करने का काम हमारी भाजपा की सरकार कर रही है।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ने गरीब परिवारो को परेशानिया दूर कर दीबेटियों के विवाह में होने वाली आर्थिक कठिनाईया एवं फिजूल खर्च को रोकने तथा सादगी पूर्ण विवाहो को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का संचालन किया जा रहा हैं बेटियों के शादियों में होने वाली खर्च का बोझ अब कम हुआ कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष शालिनी राजपूत, जनपद अध्यक्ष संजुलता नेताम, जनपद उपाध्यक्ष संजू गोपाल साहू ने भी संम्बोधित किया इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश संचेती, परियोजना व कार्यक्रम अधिकारी निर्मला ध्रुव, जिला अधिकारी, कर्मचारीयों, जनप्रतिनिधिओ व समस्त आंगनबाडी कार्यकर्त्तायो तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।