माहेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रभारी रेंज पुलिस एमटी वर्कशाप की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित


आईएनसी 24 मीडिया बस्तर। जगदलपुर बस्तर रिपोर्टर - सुमित बाजपेई की रिपोर्ट : -


माहेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रभारी रेंज पुलिस एमटी वर्कशाप की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित, राजनाथ सिंह यादव रेंज पुलिस एमटी वर्कशाप जगदलपुर दिनांक 20.01.1983 को आरक्षक वाहन शाखा के पद पर नियुक्त होकर दिनांक 31.07.2024 को 62 वर्ष की अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सहायक उप निरीक्षक वाहन शाखा (एमटी) के पद से सेवा निवृत्त हुए हैं।


राजनाथ सिंह अपने सेवाकाल छसबल भिलाई में नियुक्त होकर कार्यरत रहे उसके बाद भोपाल मध्य प्रदेश में पहलवान के रूप में खेलकूद में सम्मलित हुए, एसटीएफ में रहे उसके बाद पुलिस एमटी वर्कशाप जगदलपुर में आज पर्यन्त अपनी सेवाए दिये।


आज दिनांक को माहेश्वर नाग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, प्रभारी रेंज पुलिस एमटी वर्कशाप की अध्यक्षता में विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें वर्कशाप के सभी अधिकारी/कर्मचारी सम्मलित रहे।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post