बस्तर ब्रेकिंग न्यूज़ - सर्व शैशिक मोर्चा नरहरपुर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के ऊपर अंडे व पानी फेकने के विरोध में एक दिवसीय काली पट्टी लगाकर विरोध करने के लिया निर्णय



आईएनसी 24 मीडिया छत्तीसगढ़। नरहरपुर कांकेर रिपोर्टर - मन्नूराम साहू की रिपोर्ट : -


कांकेर। कांकेर सर्व शैक्षिक मोर्चा नरहरपुर द्वारा विगत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल पर अंडे, पानी फेके जाने के विरोध में काली पट्टी लगाकर विकास खंड के समस्त शिक्षकों द्वारा 4 सितम्बर 2024 को अपनी कार्य में उपस्थित होकर विरोध किये जाने का निर्णय लिया तथा तहसीलदार व थाना प्रभारी नरहरपुर को इस सुचना की ज्ञापन सौंपा गया।


ज्ञापन में कहा गया कि 30 अगस्त 2024 को भानुप्रतापपुर के एक निजी स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में जाँच के लिए गई टीम पर अंडे और पानी फेंक कर अपमानित किया गया। वही कहा गया हैं कि विद्यालय एक अनुशासन, संस्कार, व शुचिता के लिए जाने जाते हैं, निजी विद्यालय के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के लिए ऐसे अमर्यादित आचरण किये जाने के विरोध में विकास खंड के समस्त प्राथमिक से लेकर हायर सेकेण्डरी विद्यालय के शिक्षक आक्रोश व्यक्त करते हुए 4 सितंबर 2024 को अपने अपने कार्य स्थल विद्यालय में में काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।


ज्ञापन के अवसर शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष ज्योति नेताम, शिक्षक संघ तहसील अध्यक्ष मनोज जैन, संयुक्त शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष लेखन साहू,शि. सं. नगर अध्यक्ष ब्राम्हनंद गजबीये, फेडरेशन अध्यक्ष यमुना रणबाकला, शिक्षक संघ संभागीय उपाध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, फेडरेशन संरक्षक नरेन्द्र मोहन शर्मा, शालेय शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष सतीश साहू सहित सर्व शैक्षिक मोर्चा नरहरपुर के पदाधिकारी उपस्थित थे।




Post a Comment

Please Do Not Enter Any Spam Link In The Comment Box.

Previous Post Next Post